Advertisement
आदर्श ग्राम महूएत गांव में जीविका ने लगाया बकरी हाट
वजीरगंज : अब जीविका से जुड़ी महिलाएं उन्नत नस्ल की बकरी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर आत्म निर्भर बनेगी. प्रखंड की महूएत पंचायत के आदर्श ग्राम महूएत में शनिवार को ‘ समग्र बकरी व भेड़ विकास योजना ‘ के तहत जीविका परियोजना के द्वारा गांव के मध्य विद्यालय, महूएत के परिसर में एक […]
वजीरगंज : अब जीविका से जुड़ी महिलाएं उन्नत नस्ल की बकरी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर आत्म निर्भर बनेगी. प्रखंड की महूएत पंचायत के आदर्श ग्राम महूएत में शनिवार को ‘ समग्र बकरी व भेड़ विकास योजना ‘ के तहत जीविका परियोजना के द्वारा गांव के मध्य विद्यालय, महूएत के परिसर में एक दिवसीय बकरी हाट का आयोजन किया गया.
बकरी हाट का विधिवत उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार ससमल, बकरी उत्पादक समूह की अध्यक्ष चिंता देवी व जीविका के वजीरगंज प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. बकरी मेला में सूरज जीविका महिला बकरी उत्पादन समूह,महूएत के कुल 40 जीविका महिला ग्रुप के सदस्यों को तीन-तीन बकरियों का वितरण किया गया व जीविका के पशु सखी सोनी कुमारी को दो बकरे का वितरण किया.
जीविका के पशुधन प्रबंधक डा संतोष ने बताया कि वितरित किये गये सभी 120 बकरियों व दो बकरे को विशेष पहचान संख्या टैग लगाये गये हैं. जिसे यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी से बीमित किया गया है. वितरण के दौरान सभी बकरियों को विशेष इंजेक्शन व दवा भी दी गयी है. सभी जीविका ग्रुप की महिलाओं को इसकी देखभाल, दवा खुराक के तरीके, खाना (हरे पत्ते) खिलाने के तरीके की भी जानकारी दी गयी. डॉ संतोष ने बताया कि सभी महिलाओं को निर्देश दिया गया कि अगले तीन वर्षों तक बकरियों को बेचना नहीं है, ताकि अधिक से अधिक प्रजनन कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सके.
उन्होंने बताया की बकरी पालने वाली महिलाओं को तीन बकरी से प्रति वर्ष कम से कम 26 हजार की आमदनी होती है. वितरण की गयी ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां 150 दिन में तीन बच्चे देती है,जिसे बेच कर मुनाफा कमाया जा सकता है. इस अवसर पर जीविका परियोजना के डॉ शशि शेखर, बाईपी सन्नी कुमार सामुदायिक समन्वयक ममता कुमारी,रेखा कुमारी, निभा कुमारी, पिंकी कुमारी,सोनी कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement