गया : नगर प्रखंड के बाजार समिति में शनिवार को जिला किसान सलाहकार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विमल कुमार ने की. बैठक में अजीत कुमार रोशन ने कहा कि जिला के तमाम किसान सलाहकारों ने बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर पांच जून को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के अधीन कार्यरत किसान सलाहकार वर्ष 2010 से शत-प्रतिशत सेवा प्रदान कर रहे हैं. इसके फलस्वरूप कृषि उत्पादकता में काफी वृद्धि हुई और सरकार के कर्मण पुरस्कार से कई बार सम्मानित भी किया गया. परंतु किसान सलाहकारों के प्रति सरकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाती रही है.
सरकार की ढुलमुल नीति के कारण किसान सलाहकारों को स्थायी करने की भी प्रक्रिया नहीं अपनायी जा रही है. खुले मंच से सीएम नीतीश कुमार व कृषि मंत्री, कृषि विभाग की उपलब्धि में किसान सलाहकारों के अथक योगदान की बात करते हैं. आज की परिस्थिति में किसान सलाहकारों की हालत दयनीय है. इसलिए किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है.