23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच से हड़ताल पर रहेंगे किसान सलाहकार

गया : नगर प्रखंड के बाजार समिति में शनिवार को जिला किसान सलाहकार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विमल कुमार ने की. बैठक में अजीत कुमार रोशन ने कहा कि जिला के तमाम किसान सलाहकारों ने बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर पांच जून को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल […]

गया : नगर प्रखंड के बाजार समिति में शनिवार को जिला किसान सलाहकार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विमल कुमार ने की. बैठक में अजीत कुमार रोशन ने कहा कि जिला के तमाम किसान सलाहकारों ने बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर पांच जून को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के अधीन कार्यरत किसान सलाहकार वर्ष 2010 से शत-प्रतिशत सेवा प्रदान कर रहे हैं. इसके फलस्वरूप कृषि उत्पादकता में काफी वृद्धि हुई और सरकार के कर्मण पुरस्कार से कई बार सम्मानित भी किया गया. परंतु किसान सलाहकारों के प्रति सरकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाती रही है.

सरकार की ढुलमुल नीति के कारण किसान सलाहकारों को स्थायी करने की भी प्रक्रिया नहीं अपनायी जा रही है. खुले मंच से सीएम नीतीश कुमार व कृषि मंत्री, कृषि विभाग की उपलब्धि में किसान सलाहकारों के अथक योगदान की बात करते हैं. आज की परिस्थिति में किसान सलाहकारों की हालत दयनीय है. इसलिए किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है.

किसान सलाहकारों को जनसेवक/ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर विधिवत नियुक्त करें
नियुक्त होने तक अथवा प्रसार कर्मी के वेतनमान के समतुल्य मानदेय तत्काल लागू करें
भविष्य निधि संगठन के तहत किसान सलाहकारों को आच्छादित करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें