चालक गिरफ्तार, हाइवा जब्त, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Advertisement
हाइवा ने युवक को रौंदा, गयी जान
चालक गिरफ्तार, हाइवा जब्त, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मानपुर : गया-नवादा मुख्य मार्ग पर अबगीला मस्जिद के पास शुक्रवार की सुबह दस बजे हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान भुसुंडा देवी स्थान निवासी रामजी मांझी के 25 वर्षीय […]
मानपुर : गया-नवादा मुख्य मार्ग पर अबगीला मस्जिद के पास शुक्रवार की सुबह दस बजे हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान भुसुंडा देवी स्थान निवासी रामजी मांझी के 25 वर्षीय बेटा प्रह्लाद मांझी के रूप में हुई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ कर धुनाई कर दी व रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद तसलीम खां दलबल के साथ पहुंचे व रोड जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
इधर पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. चालक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के भिंडस गांव निवासी प्रमोद कुमार के रूप में हुई. हाइवा विजय लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की बतायी जा रही है, जाे मुफस्सिल थाना की तरफ से मेहता पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. बाइक सवार युवक भी हाइवा से आगे निकलने के प्रयास में वाहन से जा टकराया. बाइक के परखचे उड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement