31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेजी सीएम आवासों की सुरक्षा रिपोर्ट

गया: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संभावित गया दौरे के मद्देनजर उनके आवासों व परिवारों की सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट डीएम व एसएसपी ने बुधवार की शाम गृह विभाग को भेज दी. इससे पहले गया में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक महकमे में बुधवार को पूरे दिन मंथन होता रहा. डीएम बाला मुरुगन डी […]

गया: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संभावित गया दौरे के मद्देनजर उनके आवासों व परिवारों की सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट डीएम व एसएसपी ने बुधवार की शाम गृह विभाग को भेज दी.

इससे पहले गया में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक महकमे में बुधवार को पूरे दिन मंथन होता रहा. डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने गया शहर के गोदावरी मुहल्ला स्थित सीएम के आवास की सुरक्षा की जिम्मेवारी सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा व डीडीसी विजय कुमार को सौंपी है. साथ ही, खिजरसराय थाने क्षेत्र के महकार गांव स्थित सीएम के पैतृक आवास की सुरक्षा का दायित्व एएसपी अशोक कुमार सिंह व नीमचक बथानी के डीएसपी मोहम्मद अली अंसारी के कंधों पर दी गयी है. खिजरसराय स्थित महकार गांव को आंशिक रूप से नक्सलग्रस्त माना गया है. इस कारण खुफिया जानकारी जुटा कर सीएम आवासों की सुरक्षा के लिए एएसपी (नक्सल) शंभु प्रसाद, स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी चंदन पुरी और विशेष शाखा के डीएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

आवासों पर वाच टावर बनाने का निर्देश: डीएम ने भवन निर्माण के अधिकारियों को सीएम के दोनों आवासों पर वाच टावर व दो-दो संतरी पोस्ट निर्माण कराने का भी निर्देश दिया है. दोनों आवासों की चारों तरफ से सुरक्षा मुहैया कराने से संबंधित बिंदुओं पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही, बैरियर लगाने का निर्देश डीएम ने दिया है. मुख्यमंत्री के परिवारों के आवागमन के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर एक जिप्सी के साथ एक पुलिस पदाधिकारी व अत्याधुनिक हथियारों से लैस चार जवानों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

आवासों में प्रवेश करनेवालों की जांच का निर्देश : सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीएम आवासों में प्रवेश करनेवाले लोगों की जांच करने के लिए द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाने व विशेष शाखा के पदाधिकारियों की तैनाती के निर्देश डीएम ने दिये हैं.

इन अधिकारियों को पाली बांट कर 24 घंटे ड्यूटी करने को कहा गया है. डीएम ने शहर में गेवाल बिगहा मोड़ से गोदावरी मुहल्ला स्थित सीएम आवास तक मुख्य मार्गो की विशेष मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, डीएम ने गेवाल बिगहा मोड़ से बाइपास तक स्ट्रीट लाइट लगाने, आवास व आने-जाने वाले रास्तों पर लटके हुए बिजली के तारों की मरम्मत करने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त दोनों आवास पर एक-एक लैंड लाइन फोन लगाने का निर्देश भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के महाप्रबंधक को दिया है. साथ ही, दोनों आवासों पर वायरलेस सेट लगाने का निर्देश सार्जेट मेजर को दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने किया रूट का निरीक्षण : डीएम व एसएसपी के निर्देश पर बुधवार को सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व डीएसपी सतीश कुमार ने बेलागंज स्थित जहानाबाद की सीमा से गया शहर स्थित सीएम आवास तक जाने के लिए मुख्य मार्ग की भ्रमण किया. इस दौरान सिटी एसपी ने बेलागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चाकंद ओपी प्रभारी क्यामुद्दीन अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिाकारियों को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें