बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर अब एमयू परिसर से बाहर खाली जमीन पर बनाया जायेगा. इसके लिए कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, प्रॉक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, लीगल शाखा के इंचार्ज दीपक कुमार व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नेताओं को शामिल किया गया है.
मंगलवार को कैंपस में कन्वेंशन सेंटर के लिए जमीन आवंटित करने के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर मिलने गये शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नेताओं को कुलपति ने आश्वासन दिया.
संघ के नेताओं ने वीसी से मांग की थी कि एमयू कैंपस में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर सह होटल हयात के लिए आवंटित जमीन को रद्द किया जाये. इसके बाद वीसी ने एक कमेटी गठित कर कन्वेंशन सेंटर के लिए कैंपस से बाहर खाली जमीन को चिह्न्ति करने व रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इसके अलावा संघ ने 18 सूत्री मांग पत्र वीसी को सौंपा.
इसमें अनुकंपा समिति की बैठक बुलाने, शिक्षकेतर कर्मचारियों के पद पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को हटा कर शिक्षकेतर कर्मचारियों को तैनात करने व रिक्त पदों पर प्रोन्नति देने, जनवरी 2006 से मार्च 2011 तक का अंतर राशि का भुगतान करने, एसीपी का लाभ जल्द मुहैया कराने, कर्मचारियों-पदाधिकारियों को परिचय पत्र बनाने, कर्मियों के सेवा संपुष्ट करने व कैंपस स्थित आवासीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. बैठक में कुलपति ने संघ के नेताओं को उनकी मांगों पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया. कुलपति के कक्ष में हुई बैठक में संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश व महासचिव पीएन उपाध्याय सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल हुए. अध्यक्ष ने बताया कि कुलपति ने मांगों के समाधान के प्रति गंभीरता दिखाते हुए समाधान का भरोसा दिलाया.