Advertisement
पानी के लिए सड़क जाम, तपोवन-वजीरगंज मुख्य मार्ग पर हुआ प्रदर्शन
मोहड़ा : अरई पंचायत के टेटारू महादलित टोला के ग्रामीणों ने पेयजल की घोर समस्या से तंग आकर गुरुवार को तपोवन-वजीरगंज मुख्य मार्ग को टेटारू महादलित टोले के पास जाम कर दिया. सड़क जाम कर स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम में शामिल ग्रामीण गरिमन मांझी, बालचंद मांझी, बिरु मांझी, शिवा मांझी सहित […]
मोहड़ा : अरई पंचायत के टेटारू महादलित टोला के ग्रामीणों ने पेयजल की घोर समस्या से तंग आकर गुरुवार को तपोवन-वजीरगंज मुख्य मार्ग को टेटारू महादलित टोले के पास जाम कर दिया. सड़क जाम कर स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम में शामिल ग्रामीण गरिमन मांझी, बालचंद मांझी, बिरु मांझी, शिवा मांझी सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में एक ही कुआं है, जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. घंटों लाइन में लगने के बाद पानी मिलता है.
गांव में अन्य कुआं भी सूखा पड़ा है. महादलित टोला में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि दो किलोमीटर पैदल चल कर टेटारू गांव से पानी लाना पड़ता है. लेकिन, इस ओर स्थानीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. पानी की समस्याओं के लिए कई बार सड़क जाम की गयी है. लेकिन, हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निवासी कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. वहीं नीमचक बथानी एसडीओ मनोज कुमार ने दूरभाष पर आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या को दूर किया जायेगा.
क्या कहते हैं राजद प्रखंड अध्यक्ष
इस संबंध में राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि पेयजल की समस्याएं जिलाधिकारी को अनुमंडल स्तरीय बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया. लेकिन, अभी तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है.
पानी नहीं मिलने पर पानी की टंकी में जड़ा ताला
बांकेबाजार. प्रखंड के रोरीडीह गांव में बने जलमीनार में गुरुवार को आक्रोशित महिलाओं ने ताला लगा दिया. पानी टंकी के ऑपरेटर जितेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पानी नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने उनके साथ नोकझोंक की. साथ ही, आक्रोशित महिलाओं ने घर से ताला लाकर टंकी में लगा दिया. महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव में पानी टंकी है. उसके बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है.
जब तक पानी सप्लाइ नहीं किया जायेगा, तब तक टंकी में ताला लगा रहेगा. ताला लग जाने से पानी सप्लाइ बाधित हो गयी है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हो गये हैं. इस विषय में पूछे जाने पर पीएचइडी के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रोरीडीह गांव में पानी टंकी में महिलाओं द्वारा ताला लगाने की खबर है. पाइप बिछाने के लिए टेंडर निकाला गया है. इसका एस्टीमेट सरकार के पास अप्रूव होने के लिए भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement