बोधगया: ‘ऑल राउंडर एडवेंचर एंड टूरिज्म, पटना’ के प्रशिक्षकों द्वारा गया के बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु तक्षशिला स्कूल में एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया है.
इसके तहत रैपलिंग, वैली क्रॉसिंग, आर्चरी, कमांडो ब्रिज, वर्मा ब्रिज, लैडर ब्रिज, मंकी क्रॉलिंग और मल्टीपल वाइन का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जा रहा है. बच्चों में साहसिक गतिविधियों को उत्साहित करने के साथ-साथ उनमें कलात्मक रुझान पैदा करने और उनके शारीरिक गठन को सुनिश्चित करने के लिए नृत्य, वाद्य संगीत, कला व शिल्प, रॉलर स्केटिंग, फोटोग्राफी, कराटे व योगा आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह समर कैंप 30 मई तक आयोजित है. कैंप का समापन समारोह दिनांक 31 मई को प्रशिक्षित बच्चों की प्रस्तुति के साथ संपन्न होगा.
इस समर कैंप में तक्षशिला, डीपीएस, नाजेरथ, क्रेन और आर्मी पब्लिक स्कूल, गया के बच्चों ने बड़ी तादाद में भाग लिया है. अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों का कैंप में पंजीकरण कराने का उत्साह देख कर स्कूल व्यवस्था ने आगे बढ़ कर उन्हें जगह देने की व्यवस्था की है. तक्षशिला स्कूल के प्राचार्य राजेश सरकार ने बताया कि शहर में पहली बार आयोजित इस तरह के कैंप में अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साह एवं उनकी बड़ी भागीदारी को देख कर लगता है कि लोगों ने अपने बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का अपना मन बना लिया है.