22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था कुएं में

गया : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नवम हस्मुल्ला अंसारी की अदालत में बाराचट्टी थाना कांड संख्या 84/15 में सूचक डुमरा मोहनपुर निवासी रामफल सिंह की गवाही हुई. उन्होंने अपनी गवाही में कहा कि पांच मार्च 2015 की रात्रि मेरा बेटा विक्की कुमार घर से थोड़ी दूर स्थित पानी की टंकी की छत पर सोया […]

गया : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नवम हस्मुल्ला अंसारी की अदालत में बाराचट्टी थाना कांड संख्या 84/15 में सूचक डुमरा मोहनपुर निवासी रामफल सिंह की गवाही हुई. उन्होंने अपनी गवाही में कहा कि पांच मार्च 2015 की रात्रि मेरा बेटा विक्की कुमार घर से थोड़ी दूर स्थित पानी की टंकी की छत पर सोया हुआ था. अगले दिन सुबह जब मैं उसे खोजने गया तो वह वहां नहीं मिला. आसपास पता किया तो विक्की के साथी उदय कुमार ने बताया कि रात्रि में अर्शिया उर्फ गुलशन प्रवीण ने फोन कर उसे अपने घर पर बुलाया था.

जब मैंने अर्शिया से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी हत्या कर शव कुआं में डाल दिया है. उन्होंने अपनी गवाही में कहा कि मेरा बेटा छह माह से दिल्ली में रह कर सिलाई का काम सीख रहा था. अर्शिया ने उसे फोन कर दिल्ली से गया बुलाया था. गौरतलब है कि इस मामले में कुल पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें अर्शिया ट्रायल फेस कर रही है, बाकी अभियुक्त फरार चल रहे हैं. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल सात लोगों की गवाही हो चुकी है. अपर लोक अभियोजक उमाशंकर चंद्रवंशी व उसके सहयोगी अधिवक्ता सुनील कुमार ने गवाही करवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें