Advertisement
यात्री का सामान लेकर भागा, बाद में पकड़ाया
गया : रेलवे स्टेशन स्थित पुरुष प्रतीक्षालय में अाराम कर रहे एक युवक का सारा समान चोर गिरोह के सदस्य ने लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने इसकी सूचना रेल पुलिस व आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी व रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने जंक्शन पर छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के […]
गया : रेलवे स्टेशन स्थित पुरुष प्रतीक्षालय में अाराम कर रहे एक युवक का सारा समान चोर गिरोह के सदस्य ने लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने इसकी सूचना रेल पुलिस व आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी व रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने जंक्शन पर छापेमारी अभियान चलाया.
अभियान के दौरान युवक को नौ नंबर प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान जहानाबाद के रहनेवाले चितरंजन शर्मा के बेटा रॉकी कुमारी के रूप में की गयी है. उसके खिलाफ जहानाबाद के कई थानों में केस दर्ज है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक गया रेलवे स्टेशन के पुरुष प्रतीक्षालय में आराम कर रहा था.
युवक को गया से जयपुर जाना था. ट्रेन लेट होने के कारण वह अाराम करने लगा था. इसी दौरान चोर गिरोह के सदस्य उसका पर्स, पैसा व बैग चोरी कर फरार हो गये लेकिन, पुलिस ने समय रहते युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से एक पर्स, एक हजार रुपये सहित अन्य सामान बरामद किये गये. पूछताछ के बाद सामान पीड़ित युवक को लौटा गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement