22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह पाैधाराेपण कर लाएं हरियाली : मंत्री

गया : सर्किट हाउस में शनिवार काे कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिला वन पदाधिकारी व गया वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियाें के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने अधिकारियाें काे निर्देश दिया कि गांधी मैदान, आजाद पार्क, बाजार समिति, मानपुर प्रखंड मुख्यालय, चंदाैती प्रखंड मुख्यालय, जिला स्कूल, चंदाैती हाई स्कूल, […]

गया : सर्किट हाउस में शनिवार काे कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिला वन पदाधिकारी व गया वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियाें के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने अधिकारियाें काे निर्देश दिया कि गांधी मैदान, आजाद पार्क, बाजार समिति, मानपुर प्रखंड मुख्यालय, चंदाैती प्रखंड मुख्यालय, जिला स्कूल, चंदाैती हाई स्कूल, गया कॉलेज, अनुग्रह मेमाेरियल कॉलेज, गाैतम बुद्ध महिला कॉलेज समेत अन्य जगहाें पर हरियाली लाने के लिए सजावटी पाैधे लगायें. उससे आस-पास का वातावरण भी शुद्ध हाेगा.
उन्हाेंने पाैधाराेपण के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर भेजने का निर्देश दिया. मंत्री ने मॉनसून के मद्देनजर सभी किसानाें काे कृषि वानिकी याेजना के तहत बड़े पैमाने पर पाैधा वितरण करने का निर्देश दिया. किसानाें काे इस याेजना का लाभ उठाने के लिए जिले में व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया.
जू-सफारी निर्माण पर किया गया विचार : गया-बाेधगया, गया-पटना पथ, गया-टिकारी राेड व अन्य सड़काें पर जहां पाैधे मर गये हैं, उनके स्थान पर बड़े व नये पाैधे लगाने काे कहा गया. साथ ही ब्रह्मयाेनि, प्रेतशिला, ढुंगेश्वरी व वाणावर पहाड़ियाें पर नीम व अन्य प्रजाति के पाैधाें से पाैधाराेपण करने का निर्णय लिया गया. समीक्षा बैठक में वन अधिकारियाें ने मंत्री काे बताया कि जिले में कुल आबाद लगभग 51 लाख है. यहां विदेशी पर्यटक हर वर्ष लगभग 25 लाख की आबादी में पितृपक्ष मेला व अन्य अवसराें पर आते हैं जिससे जिले की कुल आबादी 76 लाख हाे जाती है. वन विभाग के स्तर पर एक जू-सफारी निर्माण कराने का विचार रखा गया.
हर परिसर हरा परिसर याेजना काे जमीन पर उतारें : डॉ कुमार ने इच्छा जाहिर की कि विभाग के पदाधिकारियाें के साथ-साथ किसानाें काे भी अगली बैठक में बुलाया जाये ताकि पाैधाराेपण में आनेवाली कठिनाइयाें काे दूर किया जा सके. मंत्री ने बताया कि सरकार ने किसानाें किसानाें लगाये गये पाैधाें के बाद उसे जीवित रखने के पहले वर्ष प्रति पाैधे 10 रुपये, दूसरे वर्ष 10 रुपये व तीसरे वर्ष 15 रुपये प्राेत्साहन राशि देने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें