मानपुर : मुफस्सिल थाने के गोगा गांव महादलित टोला गोपाल नगर की रहने वाली अधेड़ महिला रेशमी देवी की हत्या कुल्हाड़ी मार कर गुरुवार की दोपहर कर दी गयी थी. रेशमा के विरुद्ध अासपास के लोग डायन होने का अारोप लगाते थे. रेशमा के बेटा विजय मांझी ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर अपने गोतिया व पड़ोस के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विजय मांझी ने पुलिस को बताया कि मेरे गोतिया विश्वेसर मांझी,माधो मांझी, प्यारे मांझी, पतरकी उर्फ रामाशीष मांझी, इंदल मांझी, रामजीत मांझी, ललन मांझी ने पिछले सप्ताह एक मीटिंग की व उसमें रेशमा देवी को डायन बताते हुए प्लान बनाया.
उन लोगों का आरोप था कि रेशमा देवी देवता की ठीक से पूजा पाठ नहीं करती है. इससे प्रकोप से हमलोगों को परेशानी आती है. रेशमा डायन है. इसलिए उसको जान से मार देना है. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक रेशमा के बेटा विजय मांझी के आवेदन पर सात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हत्या करने वाले आरोपितों को तलाश कर रही है.