कोसमा गांव में सरेशाम दो अपराधियों ने गोली मार कर दिया अंजाम
गया : गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर कोसमा गांव के पास लाइन होटल का निर्माण करा रहे 40 वर्षीय रामजी यादव की दो अपराधियों ने रविवार की सरेशाम करीब पांच बजे गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों हथियार लहराते हुए श्री यादव की ही मोटरसाइकिल से पंचानपुर की ओर भाग निकले. अपराधियों ने उनके पॉकेट से मोबाइल फोन भी निकाल लिया.
गोलियों की आवाज से लोग सहम गये. लेकिन, थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों ने घटना के खिलाफ गया-पंचानपुर मुख्य पथ जाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद रात करीब आठ बजे जाम हटाया गया.
जानकारी के अनुसार, चंदौती थाने के कोसमा गांव निवासी रामजी यादव अपने गांव के पास लाइन होटल की बिल्डिंग बनवा रहे थे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस स्थान पर बिल्डिंग बन रही है, उस स्थान पर जमीन को लेकर विवाद कुछ लोगों से चल रहा था. इस मामले को लेकर कई बार तू-तू, मैं-मैं भी हुई थी. बावजूद इसके उन्हें आशंका नहीं थी कि उनकी हत्या भी हो सकती है. परिजनों ने एएसपी अशोक कुमार से कुछ लोगों के नाम बताये, जो इस हत्याकांड में संलिप्त हो सकते हैं.
हालांकि पुलिस अभी नामों का खुलासा नहीं कर रही है. एएसपी ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. इधर, एएसपी, सदर एसडीओ मकसूद आलम, डीएसपी सतीश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने परिजनों व गांववालों को करीब आठ बजे समझा-बुझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों की शिकायत पर चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.