गया : गया व जहानाबाद जिलों की सीमा पर स्थित पाई बिगहा ओपी के अमरसी बिगहा के बस एजेंट 28 वर्षीय पंकज कुमार को अपराधियों ने रविवार की रात गोली मार दी. उसे दो गोलियां लगी हैं. घटना बाला बिगहा गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास हुई. गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल पंकज को पाई बिगहा स्थित अस्पताल में भरती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, पंकज के पिता प्रद्युम्न सिंह गया शहर स्थित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कार्यालय में पोस्टेड थे. लेकिन, कुछ वर्ष पहले ही उनकी मृत्यु हो गयी थी. उनकी जगह अनुकंपा पर पंकज के भाई सुबोध की नौकरी एनसीसी कार्यालय में हुई. पंकज पाई बिगहा में बस एजेंटी के कामकाज से जुड़ गया था. रविवार की रात वह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. इस दौरान बाला बिगहा गांव के पास दो हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उसे चार गोलियां मारीं, लेकिन उसे दो ही गोलियां हैं.
एक गोली कमर व दूसरी गोली गाल से आर-पार हो गयी है. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि गोली से घायल पंकज को पटना ले जाया गया है. उस इलाके में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए मेन थानाध्यक्ष बैकुंठ कुमार व पाई बिगहा ओपी प्रभारी धनराज महतो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. इधर, पुलिस ने गांव से एक खोखा बरामद किया है.