22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही पर अधिकािरयों के िखलाफ कार्रवाई : एसएसपी

गया : सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ मामलों का निबटारा करें. किसी मामले में कोताही बरतनेवाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. ये बातें बुधवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से कहीं. उन्होंने कहा कि लंबित केसों का निबटारा समय पर करना सुनिश्चित करें. बैठक में एसएसपी ने कई पुराने […]

गया : सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ मामलों का निबटारा करें. किसी मामले में कोताही बरतनेवाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. ये बातें बुधवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से कहीं. उन्होंने कहा कि लंबित केसों का निबटारा समय पर करना सुनिश्चित करें. बैठक में एसएसपी ने कई पुराने मामले जो पहले से लंबित चले आ रहे हैं और उनका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. उन मामलों की जांच पूरा कर आगे की कार्रवाई पूरी करें.
इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए कि कोई केस दर्ज करने गया हो और उनका केस थाने में दर्ज नहीं हो रहा है. आम लोगों के साथ बैठक कर उनके बीच अपनी गहरी पैठ बनाने का हर संभव प्रयास की जाये. ऐसे पदाधिकारी जिनकी आदत में न्यायालय व अधिकारियों के निर्देश की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एएसपी, सभी डीएसपी के अलावा विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
फरियादियों का लग रहा जमावड़ा : नये एसएसपी आने के बाद फरियादियों की भीड़ बढ़ती दिख रही है. एसएसपी के पहुंचने से पहले ही यहां लंबी कतारें लोगों की लग जाती है. इसमें महिला व पुरुष दोनों ही होते हैं. एसएसपी आराम से सभी की बातों को सुनते व उससे संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं. एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा कि हमने साफ तौर पर पहले ही दिन सभी पुलिस अधिकारियों को कह दिया है कि निर्देश के बाद उसके अनुपालन व व कार्रवाई होने तक नजर बनाये रखें. ताकि दूरदराज से पहुंचने वालों के मन में अविश्वास पैदा न हो. बुधवार को सबसे पहले पारिवारिक विवाद को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के जीबी रोड निवासी शंभु नाथ एसएसपी के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि परिवार वाले हमें चैन से रहने नहीं दे रहे हैं. इसके बाद उन्हें एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद एसएसपी कार्यालय के बाहर शाम तक कतारें लगी रहीं.
मुहल्लों की जिम्मेदारी संभालेंगे पदाधिकारी
गया. एसएसपी ने कहा कि संवेदनशील व तनाव वाले मुहल्लों की जिम्मेदारी संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के डीएसपी व नौ थानाध्यक्षों की बैठक कर निर्देश दिया गया है कि चौराहा, मुहल्ला अगर संवेदनशील है तो उसकी जिम्मेदारी थाने में तैनात पदाधिकारी को व्यक्तिगत तौर पर दिया जाये. महीने में पदाधिकारी अनिवार्य रूप से मुहल्ले व चौराहे के 20-25 लोगों की बैठक कर समस्याएं को सुनें और समाधान के लिए कार्रवाई करें. इससे मुहल्ले व चौराहों पर पुलिस व लोगों बीच संबंध बनेगा और समस्या को प्रारंभिक दौर में ही दूर किया जा सकता है. पत्रकारों को बताया कि शराब धंधेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यालय से कई दिशा-निर्देश मिले हैं. उनमें जिले व प्रदेश के सीमा से सटे पहले थानों में संसाधन बढ़ाने का प्रस्ताव भी है. उनके इलाके में सीसीटीवी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों व लोगों पर 24 घंटे निगरानी रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार माह में इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. एक सवाल के जवाब में कहा कि थाने की पुलिस के खिलाफ पुख्ता प्रमाण मिलता है, तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें