Advertisement
डायन बता महिला पर एक साथ गड़ासे तलवार व खंती से हमला, गयी जान
बाराचट्टी : केवलिया गांव में पड़ोस में रहनेवाली एक महिला को डायन बता कर तलवार, गंड़ासा व खंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी. हथियारों से लैस लोगों के इस हमले में एक बच्ची व एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
बाराचट्टी : केवलिया गांव में पड़ोस में रहनेवाली एक महिला को डायन बता कर तलवार, गंड़ासा व खंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी. हथियारों से लैस लोगों के इस हमले में एक बच्ची व एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बाराचट्टी में भर्ती कराया.
वहां से दोनों घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, केवलिया गांव के रहनेवाले संजय साव के घर पर मंगलवार की दोपहर दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया. हमला करनेवालों का आरोप था कि संजय साव की 38 वर्षीय पत्नी दिलो देवी डायन है. हमला करने पहुंचे लोग हाथ में तलवार, गंड़ासे व खंती लिये हुए थे.
हमले के दौरान छत से कूद कर संजय साव घर से भाग निकला. उस दौरान हमलावरों की चपेट में संजय साव की पत्नी दिलो देवी, 75 वर्षीय मां मूर्ति देवी व 12 वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी आ गयी. दिलो देवी पर एक साथ कई लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमला में दिलो देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसे बचाने पहुंची चांदनी व मूर्ति देवी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा है. चांदनी के सिर पर खंती से व कमर पर हथौड़े से मारा गया है. खंती से हुए हमले की वजह से मूर्ति देवी का सिर पर फूट गया.
दो वर्ष से चल रहा है झंझट
मृतका के भाई जितेंद्र साव ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बताया कि संजय साव व पप्पू साव के परिवार में दो वर्षों से डायन व भूत का आरोप लगा कर झगड़ा चल रहा है. पप्पू साव का आरोप रहता था कि दिलो देवी के देखने से उसका पूरा परिवार कई वर्षों से बीमार रहता है.
उसने बताया कि कुछ दिन पहले भी पप्पू साव के परिजन उसके बहनोई के घर पर गाली-गलौज की थी. उस वक्त कहा था कि ज्यादा नहीं बितेगा, सारा झंझट ही समाप्त कर देंगे. मंगलवार की दोपहर जब सब लोग घर में आराम कर रहे थे. इस बीच, दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिलो देवी की हत्या कर दी और मूर्ति देवी व चांदनी कुमारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि हमले के दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी.
बाराचट्टी थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि केवलिया गांव में कुछ लोगों ने हमला कर महिला की हत्या व दो को घायल कर दिया है. मृतका के परिजन का आरोप है कि गांव के ही लोगों ने डायन का आरोप लगा कर हत्या की है.
हत्याकांड में नौ नामजद व दो दर्जन अज्ञात को अारोपित बनाया गया है. नामजद में पप्पू साव, राजेश साव, गुड्डू साव, गणेश साव, महेश साव, सत्येंद्र साव, संदीप साव, भुवन साव व शीला देवी शामिल है. उन्होंने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपितों पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement