Advertisement
गया का राज्य में सबसे अधिक तापमान दूसरे दिन भी बरकरार
गया : जिले में तेज धूप व लू भरी गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. यह स्थिति गया में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तब देखने को मिली, जब यहां का अधिकतम पारा रविवार के बराबर 42.7 डिग्री व न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दाे दिनों से गया का […]
गया : जिले में तेज धूप व लू भरी गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. यह स्थिति गया में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तब देखने को मिली, जब यहां का अधिकतम पारा रविवार के बराबर 42.7 डिग्री व न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दाे दिनों से गया का अधिकतम पारा पूरे राज्य में सबसे अधिक दर्ज किये गये. सुबह नाै बजते ही गर्मी व धूप परवान पर हाेने की वजह से बिना किसी आवश्यक काम के लाेग बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं.
लाेगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी नमी व छांव की खाेज कर ठाैर पाने काे परेशान दिखे. दिन के 11 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी. कुछ लाेग निकले भी, तो उनके सिर पर गमछी, ताैलिया व छाता नजर आया. सबसे अधिक परेशान दाेपहर में स्कूलाें से छूटे छात्र दिखे.
नियमित बिजली-पानी भी मयस्सर नहीं
भीषण गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी व अधिक देर तक बिजली के नहीं हाेने से लाेग आैर भी परेशान दिखे. जिनके घराें में इन्वर्टर था, देर तक बिजली बाधित हाेने से उसका चार्ज भी समाप्त हाे गया.
ऊपर से इंडिया पावर की स्थिति यह है कि सुबह छह बजे से आठ बजे व शाम में करीब साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक करीब हर राेज ब्रेक डाउन लेने से लाेगाें काे पानी भी मयस्सर हाे रहा. चूंकि सुबह व शाम इसी समय पर निगम पानी की सप्लाई करता है. बिजली के नहीं हाेने से पानी का स्टाेर टंकी में नहीं हाे पा रहा है. तपिश के साथ भीषण गर्मी से परेशान लाेगाें काे बिजली व पानी पर भी आफत है. इस संबंध में माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि गया का पारा इस सप्ताह 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. लू चलेगी व धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है.
सोमवार को कहां कितना रहा तापमान
शहर अधिकतम पारा न्यूनतम पारा
गया 42.7 25.8
पटना 39.4 26.0
भागलपुर 36.6 24.6
मुजफ्फरपुर 35.0 25.9
पूर्णिया 31.2 24.0
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement