* रेलयात्रियों को अपराधियों से बचाने की पुलिसिया पहल
गया : शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. अब रात में लोगों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए गया पुलिस ने शहर में नि:शुल्क रिंग बस सेवा शुरू की है. शनिवार की रात 10 बजे रेलवे स्टेशन के परिसर से एसएसपी गणोश कुमार व सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर यात्रियों से भरी बस को रवाना किया.
इस मौके पर एसएसपी ने बताया कि पुलिस व पब्लिक के बीच मैत्री संबंध कायम करने के लिए नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं. रात में रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को घर लौटते समय रास्ते में घात लगाये अपराधी उन्हें अपना शिकार बनाते हैं. हालांकि, रात में पुलिस पैट्रोलिंग की व्यवस्था लगातार रहती है. इसके बावजूद अपराधी कहीं न कहीं मौका देख कर लूट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.
इसी के मद्देनजर रात में स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क रिंग बस सेवा शुरू की गयी है. न्होंने बताया कि इस सेवा के तहत पुलिस लाइंस से एक मिनी बस उपलब्ध करायी गयी है. इसमें ड्राइवर सहित 25 सीट हैं. इसमें एक सेक्शन फोर्स दिया गया है.
हथियार से लैस एक जवान गाड़ी में आगे बैठेगा और अन्य जवान गाड़ी में पीछे बैठेंगे. गया जंकशन से खुलने वाली यह बस काशीनाथ मोड़, मिर्जा गालिब कॉलेज व एपी कॉलोनी होते हुए सिकरिया मोड़ जायेगी. गाड़ी वापस गेवाल बिगहा होते हुए विष्णुपद पहुंचेगी,जहां से चांदचौरा, नादरागंज, पीर मंसूर, जीबी रोड, गोल पत्थर, नयी गोदाम होते हुए गया स्टेशन लौट जायेगी. एसएसपी ने बताया इस दौरान यात्रियों को उनके घर के पास तक छोड़ दिया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य बसों को भी इस सेवा में लगाया जायेगा.
* नहीं आयेगा एक्सट्रा खर्च
एसएसपी ने बताया कि इस सेवा में पुलिस विभाग को कोई एक्सट्रा खर्च नहीं आयेगा. रात में पुलिस लाइन से कई वाहन पैट्रोलिंग के लिए निकलते हैं. इस बस सेवा से पूरे शहर की पैट्रोलिंग भी होती रहेगी. इस मौके पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश, रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार, डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामूदीन अंसारी सहित आरपीएफ व जीआरपी के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से शहर में लूटी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं.