* शनिवार को समय से नहीं आने के कारण रद्द की गयी महाबोधि एक्सप्रेस
* टिकट वापसी के दौरान काउंटर पर मची अफरा- तफरी
गया : महाबोधि एक्सप्रेस को शनिवार को अचानक रद्द करने के बाद यात्रियों में काफी हंगामा किया. इस ट्रेन को रद्द किये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. टिकट वापसी कराने को लेकर भी अफरा-तफरी मची रही.
इस दौरान टिकट रद्द करवाने के लिए यात्रियों को सूचित किया गया कि आरक्षण काउंटर पर जाकर अपने टिकट रद्द करवायें. इसके बाद काउंटर पर भी यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. लंच के समय काउंटर बंद होने के कारण भी यात्रियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, बाद में काउंटर पर व्यवस्था ठीक होने के बाद धीरे-धीरे यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ.
स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने बताया की वरीय अधिकारियों के आदेश पर काफी लेट से चलने के कारण माहाबोधि एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. नयी दिल्ली से चल का आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस को शनिवार की सुबह गया पहुंचना था, लेकिन इस ट्रेन को रविवार की सुबह तक आने की संभावना है.
इसलिए शनिवार को खुलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस रद्द किया गया. गौरतलब है कि विगत कई दिनों से गया से दिल्ली को जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस विलंब से चल रही है. गया-नयी दिल्ली के लिए चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस अक्सर काफी देर से चलती है.