गया: टीवी चैनलों पर लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की नेतृत्ववाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिलने के दावे के बाद जिले के भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं. भाजपा नेता व कार्यकर्ता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी से भारी मतों से जीत व प्रधानमंत्री बनना तय मान रहे हैं. साथ ही, गया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरि मांझी की जीत भी पक्की मान रहे हैं. पार्टी की जीत की संभावनाओं से उत्साहित भाजपा नेता व उनके समर्थक जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये हैं.
भाजपा सूत्रों के अनुसार, 16 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 17 मई को रामशिला पहाड़ पर हनुमानजी की पूजा की जायेगी और पार्टी नेताओं व समर्थकों के बीच 101 किलो लड्डू बांटे जायेंगे. लड्डू बनाने का ऑर्डर मानपुर के हलवाई कल्लूजी को दिया गया है. जानकारी के अनुसार, कल्लूजी शुक्रवार को चुनाव परिणाम व रुझानों के अनुसार लड्डू बनायेंगे. जैसे-जैसे रुझान व नतीजे भाजपा के पक्ष में आते रहेंगे. वैसे-वैसे वह लड्डू बनाने की रफ्तार तेज करेंगे. अगर नतीजे भाजपा के विपरीत हुए, तो लड्डू बनाने का सिलसिला थम सकता है. लेकिन, कल्लूजी भाजपा नेताओं के विश्वास को देखते हुए यह मान कर चल रहे हैं कि किसी भी सूरत में लड्डू बिकेंगे. शहर की मिठाई की दुकानों में भी शुक्रवार को अधिक लड्डू बनाये जाने की जानकारी मिली है. दुकानदार यह मान कर चल रहे हैं कि जीत किसी की हो, लड्डू तो बिकेंगे ही बिकेंगे. हालांकि, ज्यादातर दुकानदार भी भाजपा की जीत पक्की मान कर चल रहे हैं. नाम न जाहिर करने पर दुकानदार भी ‘इस बार मोदी सरकार’ की बात करते हैं.
अनुमति के बाद निकाला जायेगा विजय जुलूस : भाजपा सूत्रों ने बताया कि अगर प्रशासन से अनुमति मिली, तो भाजपा के नेतृत्ववाली एनडीए की जीत के बाद विजय जुलूस निकाला जायेगा. इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. एक भाजपा नेता ने बताया, ‘हम लोगों पूरी तरह उत्साहित हैं. किसी भी सूरत में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वाराणसी में नरेंद्र मोदी लाखों मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे. लेकिन, मेरा नाम मत प्रकाशित कीजियेगा.’
पटाखा फोड़ करेंगे खुशी का इजहार
शहर के पटाखा दुकानदारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में कोई भी प्रत्याशी जीत दर्ज करे, पटाखा तो जरूर बिकेंगे. जीतने वाले दल के नेता व कार्यकर्ता पटाखा फोड़ कर जश्न मनायेंगे. धामी टोला के पटाखा दुकानदार मोहम्मद नाजो ने कहा कि अब तक किसी पार्टी से कोई ऑर्डर नहीं आया है. जीत होने के बाद पार्टी समर्थक पटाखा खरीदने आते हैं.
हजारों रुपये के बिकेंगे फूल भी
चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक अपने विजयी प्रत्याशी को फूलमाला पहना कर बधाई देंगे. यानी, शुक्रवार को चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में हजारों रुपये के फूल बिकेंगे. लहरिया टोला में फूलों का कारोबार करने वाले रोहित कुमार ने बताया कि नेताओं को फूलों का माला पहनाने के लिए अमूमन पहले से ऑर्डर नहीं दिया जाता है.