22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं ने दुष्कर्म को भी धर्म व जाति में बांटा : पप्पू यादव

सांसद ने गया के आंबेडकर छात्रावास में हुए कार्यक्रम में की शिरकत कहा, चार साल में देश में जाति व धर्म के नाम पर फैलायी गयी नफरत गया : मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि देश में बीते चार सालों में जितनी नफरत फैलायी गयी […]

सांसद ने गया के आंबेडकर छात्रावास में हुए कार्यक्रम में की शिरकत

कहा, चार साल में देश में जाति व धर्म के नाम पर फैलायी गयी नफरत
गया : मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि देश में बीते चार सालों में जितनी नफरत फैलायी गयी है, उतना अंग्रेज और औरंगजेब ने भी नहीं किया. राजनेताओं ने इन चार सालों में देश के समाज और व्यक्ति को बांटा है. शुक्रवार को गया पहुंचे सांसद श्री यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इससे घिनौनी बात और क्या होगी कि देश के राजनेता दुष्कर्म तक को जाति और धर्म में बांट दिया है. किस जाति ने दुष्कर्म किया और किस जाति की महिला का दुष्कर्म हुआ, यह जानने के बाद राजनीति और विरोध करना है या नहीं, यह तय होता है. उन्होंने कहा कि यह भारत जैसे देश में ही संभव है.
यहां लोग भगवान और धर्म में ही उलझे हैं, उन्हें अपनी बर्बादी का कोई एहसास नहीं है. उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने देश के निर्माण के लिए कुर्बानी दी थी, किसी जाति या धर्म के निर्माण के लिए नहीं. लेकिन, लोगों ने महापुरुषों को जातीय और धार्मिक खांचे में कैद कर लिया. उनका भी इस्तेमाल सियासत के लिए करना शुरू कर दिया.
संकट में हैं देश की स्वायत्त संस्थाएं : श्री यादव ने कहा कि देश की सभी स्वायत्त संस्थाएं संकट के दौर से गुजर रही हैं. इन संस्थाओं पर सरकार ने कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि देश में करेंसी को लेकर हो रही दिक्कत के बारे आरबीआइ के गर्वनर को बोलना चाहिए, लेकिन बोल कौन रहा है. सरकार के मंत्री. ऐसा क्यों ? क्या कभी किसी मंत्री ने चुनाव आयोग के लिए प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि देश में करेंसी की कमी है. यह पहले उत्तर प्रदेश के चुनाव के वक्त हुआ था और अब कर्नाटक के चुनाव को लेकर है.
न्यायिक व्यवस्था पर भी सवाल : सांसद श्री यादव ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य ही है कि सलमान खान को 12 घंटे में बेल मिलता है अौर एक ककड़ी- खीरा चुरानेवाला छह महीने तक बेल का इंतजार जेल में रह कर करता है.
आंबेडकर छात्रावास भी पहुंचे सांसद : देर शाम सांसद आंबेडकर छात्रावास भी पहुंचे और यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने छात्रों और युवाओं को संबोधित भी किया. उन्होंने डाॅ भीमराव आंबेडकर के विचारों की चर्चा की और उस पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर उनके साथ पार्टी के महासचिव उमैर खां, जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, ओम यादव, छात्र नायक गांधी पासवान व डॉ संजीव सुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें