गया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) कार्यालय आदेशपाल राजकुमार राम को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. ब्यूरो के अपर महानिदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि मानपुर प्रखंड के शिवपुरी कालोनी निवासी उर्मिला देवी के पुत्र सुमन कुमार ने आरोप लगाया था कि उनकी जमीन का फर्जीवाड़ा कर उमाकांत ने निबंधित और दाखिल खारिज करवा लिया है.
सुनील कुमार झा ने कहा कि सुमन ने आरोप लगाया था कि उक्त मामले में उनके पक्ष में निर्णय सुनाने के लिए उनसे राजकुमार द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग की जा रही है. झा ने बताया कि सुमन के आरोप के सत्यापन के क्रम में उनके द्वारा अनुरोध करने पर राजकुमार के परिवादी का काम 20 हजार रुपये में करवा देने के लिए तैयार हो जाने पर पुलिस उपाधीक्षक तारणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने गया सदर एसडीओ कार्यालय परिसर से आदेशपाल राजकुमार राम को पुत्र सुमन से रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपये आज लेते हुए राजकुमार को आज गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि इस मामले में गया सदर एसडीओ सहित एवं अन्य पदाधिकारियों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जायेगी. झा ने बताया कि गिरफ्तार कियेगये गया सदर कार्यालय के परिचारी से पूछताछ किये जाने के बाद उन्हें पटना स्थित ब्यूरो की अदालत में पेश किया जायेगा.