गया: जिले के पशुपालकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब गांव-गांव जाकर चलंत अस्पताल के माध्यम से बीमार पशुओं का इलाज किया जायेगा. इसके लिए पशुपालन विभाग ने सर्व सुविधायुक्त दो वाहन उपलब्ध कराये हैं. इसका उद्घाटन डीएम बाला मुरुगन डी मंगलवार को समाहरणालय परिसर में करेंगे.
जिला पशुपालन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया विभाग द्वारा दो रोगी पशु वाहन सह चलंत पशु चिकित्सालय उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें एक (बीआर 01 पीइ-1945) क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन के कार्यालय में, तो दूसरा वाहन (बीआर 01 पीइ-1589) जिला पशुपालन पदाधिकारी कार्यालय में लगा रहेगा. पहला वाहन बुधवार व शनिवार को व दूसरा वाहन मंगलवार व शुक्रवार को क्षेत्र में भेजे जायेंगे. एक ही चालक दोनों वाहन को बारी-बारी से चलायेंगे. रोगी पशु वाहन सह चलंत चिकित्सालय सर्व सुविधायुक्त हैं.
वाहनों में पर्याप्त दवाएं व पशुओं के गर्भाधान के लिए विभिन्न नस्ल के सीमेन उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वाहन को वैसे क्षेत्रों में भेजा जायेगा, जहां पशुओं की चिकित्सा का इंतजाम पहले से नहीं है या फिर काफी दूर है. इससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी.