जल संकट से निबटने के लिए तैयारी शुरू
Advertisement
िजले को मिलेंगे पानी के लिए 15 नये टैंकर
जल संकट से निबटने के लिए तैयारी शुरू पीएचइडी करा रहा नये टैंकरों का निर्माण एक टैंकर की क्षमता है 3600 लीटर गया : जल संकट से निबटने के लिए पीएचइडी मैकेनिकल व सिविल सेक्शन गया दोनों तैयारी में जुटा है. पीएचइडी मैकेनिकल द्वारा गया, नवादा और जहानाबाद के लिए 30 नये टैंकरों का निर्माण […]
पीएचइडी करा रहा नये टैंकरों का निर्माण
एक टैंकर की क्षमता है 3600 लीटर
गया : जल संकट से निबटने के लिए पीएचइडी मैकेनिकल व सिविल सेक्शन गया दोनों तैयारी में जुटा है. पीएचइडी मैकेनिकल द्वारा गया, नवादा और जहानाबाद के लिए 30 नये टैंकरों का निर्माण करवाया जा रहा है. यह सभी टैंकर जल्द ही तीनों जिलों को सौंप दिये जायेंगे. पीएचइडी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस दफा जल संकट से निबटने के लिए हर स्तर पर तैयारी चल रही है. पीएचइडी मैकेनिकल के कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष कम वर्षा होने के कारण कई इलाकों में ग्राउंड वाटर रिचार्ज नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि इन तीनों जिलों के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पानी संकट भौगोलिक कारणों से हमेशा बना रहता है. हालांकि पीएचइडी सिविल के द्वारा कई जगहों पर काम करवाये गये हैं.
15 टैंकर मिलेंगे नवादा और जहानाबाद जिले को
पीएचइडी मैकेनिकल के अधिकारियों ने बताया कि तैयार हो रहे 30 टैंकरों में से 15 गया को मिलेंगे, जबकि शेष 15 नवादा और जहानाबाद जिले को दिये जायेंगे. गया को मिलनेवाले टैंकर तैयार हो चुके हैं, जो जल्द ही गया कार्यालय को सौंप दिये जायेंगे. वहीं, शेष टैंकरों का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. इन टैंकरों की क्षमता 3600 लीटर है. इन टैंकरों का इस्तेमाल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा. उन जगहों को प्राथमिकता दी जायेगी, जहां जल संकट ज्यादा है.
वर्तमान में पीएचइडी के पास 27 टैंकर
मौजूदा समय में पीएचइडी मैकेनिकल व सिविल दोनों सेक्शनों के पास 27 पानी के टैंकर हैं. इसमें मैकेनिकल के पास 14 और सिविल के पास 13 टैंकर हैं. इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय पर भी पानी का टैंकर मौजूद है. पीएचइडी से जुड़े अधिकारियों की मानें, तो इसमें कुछ टैंकर में मामूली खराबी है, जिसकी मरम्मत करायी जा रही है. कुछ दिन से ही मोहड़ा प्रखंड की तेतर पंचायत में 3600 लीटर की क्षमतावाला पानी का टैंकर सुबह व शाम भेजा जा रहा है.
मंदिर की जमीन पर रोक के बाद भी हो रहा निर्माण
राज्य में स्वास्थ्य मामले में गया पहले व कृषि में तीसरे स्थान पर
दाे अक्तूबर तक गया पूरी तरह हाे जायेगा आेडीएफ
स्किल डेवलपमेंट के संबंध में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कार्य किये जा रहे हैं. डीएम ने अपर सचिव को अवगत कराया कि जिले में पेयजल की गंभीर समस्या है. यदि जल आपूर्ति की व्यवस्था पर्याप्त हो जाये, तो गया तेज गति से विकास करेगा. उन्होंने कहा कि दाे अक्तूबर को गया जिला पूर्णतः ओडीएफ, यानी खुले में शौच मुक्त हाे जायेगा. विष्णुपद मंदिर व बोधगया के विकास के लिए और बड़ी योजना की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement