आमस : प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर स्थित महंत शतानंद गिरी कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी यात्रा द्वितीय चरण का भव्य स्वागत स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा किया गया. इस मौके पर चंपारण यात्रा दल के सूत्रधार व सेवक फाउंडेशन अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि मौजूदा दौर में युवाओं को आगे आना होगा.
देश की गिरती शिक्षा व्यवस्था, किसानों की समस्या, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और रोजगार की समस्या को कैसे दूर किया जाये, जैसे अन्य अहम सवालों का हल निकालने के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी है. विनोद रंजन ने भी संबोधित करते हुए चंपारण सत्याग्रह पर प्रकाश डाला. मंच का संचालन डॉ सिकंदर आजम ने किया. इस अवसर पर अशोक भारती, राजद नेता वसीम अकरम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीना नाथ पांडेय, शेरघाटी जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष इमरान अली, अजय श्रीवास्तव, शाहिद कमाल, अनवर हुसैन, अमृत अग्रवाल, इमरोज अली, दीप प्रिया, महमूद आलम, जितेंद्र कुमार व जीशान आफरीदी सहित अन्य लोग शामिल थे.