21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनों डकैतों को भेजा गया जेल

गुरुआ : गुरुआ बाजार के बरतल्ला मोड़ स्थित गल्ला व्यवसायी बिगुल साव के दुकान सह आवास में घुस कर डकैती करने वाले आरोपित तीन युवकों को पुलिस ने रविवार को शेरघाटी के न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.जेल जानेवालों में परैया थाने के प्राणपुर गांव […]

गुरुआ : गुरुआ बाजार के बरतल्ला मोड़ स्थित गल्ला व्यवसायी बिगुल साव के दुकान सह आवास में घुस कर डकैती करने वाले आरोपित तीन युवकों को पुलिस ने रविवार को शेरघाटी के न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.जेल जानेवालों में परैया थाने के प्राणपुर गांव का प्रमोद प्रसाद, मगध मेडिकल थाने का लाला कुमार व शेरघाटी के रमना मुहल्ले का अमित कुमार शर्मा शामिल है.

इधर, इन युवकों की निशानदेही पर गुरुआ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, डकैत पुलिस के हाथ नहीं लगे. लेकिन, डकैतों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने बताया कि डकैतों का इतिहास खंगाला जा रहा है. जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जायेगा और फरार डकैत भी पकड़े जायेंगे.

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिनदहाड़े छह डकैतों ने बिगुल साव के ठिकाने से तीन लाख रुपये व पांच मोबाइल लूट लिये थे. छह में से तीन डकैतों को पुलिस ने परैया थाने के पचमो गांव में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा था. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया था. उधर, इस डकैती के बाद शनिवार की सुबह से कई घंटे तक अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें