घायल महिला के परिजनों ने कहा, विवाद से उनका नहीं है कोई लेना-देना
Advertisement
झीलगंज में चलीं गोलियां, छत पर टहल रही महिला घायल
घायल महिला के परिजनों ने कहा, विवाद से उनका नहीं है कोई लेना-देना गया : झीलगंज मुहल्ले में बुधवार देर शाम आपसी विवाद में चली गोलियों की चपेट में आने से छत पर टहल रही एक महिला घायल हो गयी. महिला को गोली दाहिने पैर के ऊपरी हिस्से में लगी है. उसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल […]
गया : झीलगंज मुहल्ले में बुधवार देर शाम आपसी विवाद में चली गोलियों की चपेट में आने से छत पर टहल रही एक महिला घायल हो गयी. महिला को गोली दाहिने पैर के ऊपरी हिस्से में लगी है. उसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घायल महिला की पहचान झीलगंज निवासी उमाशंकर प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में की गयी है. गोलीबारी की सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार, डेल्हा थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार व विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय कुमार ने जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की है. जानकारी के अनुसार, सड़क के किनारे मवेशी बांधने को लेकर
झीलगंज में कई दिनों से विवाद चल रहा था. आपस में गाली-गलौज तक विवाद सीमित रह रही थी. बुधवार की देर शाम विवाद काफी बढ़ गया और दो पक्षों में मारपीट होने लगी. मारपीट के दरम्यान ही किसी ने हवा में दो गोलियां चला दी. इनमें एक गोली छत पर टहल रही एक महिला को लग गयी. महिला के परिजनों ने बताया कि तीन-चार दिनों से खटाल को लेकर लोग लड़ाई कर रहे थे. उनका विवाद से कोई लेना देना नहीं है. गोली महिला को घायल करते हुए दूसरी ओर निकल गयी.
क्या कहती है पुलिस
सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि सड़क किनारे मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चली हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि झीलगंज में महिला को गोली मार कर घायल किया गया है. महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि अब तक घायल महिला के परिजनों ने किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. महिला के बयान देने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा. ऐसे पुलिस अपनी ओर से गोली चलने के विवाद व इसमें शामिल लोगों की पहचान करने में जुट गयी है.
गया : गया-धनबाद रेलखंड स्थित मानपुर स्टेशन पर बुधवार की शाम गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पत्थरबाजी की गयी, जिससे कई कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गये. हंगामा की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित यात्रियों को समझाने लगे. लेकिन, यात्रियों का आरोप था कि मानपुर स्टेशन पर डेढ़ घंटे से गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को रोका गया है. लेकिन, वजह बताने वाला कोई नहीं है. यात्रियों ने बताया कि बिना वजह के ट्रेन रोकना रेलवे अधिकारियों का नियम बन गया है. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से चार बज कर 45 मिनट पर खुली और चार बज कर 58 मिनट पर मानपुर स्टेशन पहुंची. इसके बाद ट्रेन को बंद कर खड़ा कर दिया गया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन रोकने की वजह पूछने पर ड्राइवर ने कहा कि मुझे नहीं मालूम है. आप लोग वरीय अधिकारियों से मिलें. इसके बाद मजबूर होकर हंगामा करना पड़ा.
आश्वासन पर शांत हुए यात्री : आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने यात्रियों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रेन को रवाना किया जायेगा. इसके बाद आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा करना बंद दिया. सब इंस्पेक्टर रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर ट्रेन को छह बज कर 34 मिनट पर रवाना करवाया.ू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement