22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की प्रक्रिया को सरकार बनाये सरल : एमडी

मगध सेंट्रल सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन गया, जहानाबाद व अरवल के पैक्स अध्यक्ष पहुंचे आमसभा में गया : रेडक्रॉस भवन में बुधवार को मगध सेंट्रल सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बिस्कोमान के एमडी डॉ सुनील कुमार सिंह ने सरकार से धान खरीदी की प्रक्रिया को आसान बनाने की गुजारिश की. उन्होंने […]

मगध सेंट्रल सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन

गया, जहानाबाद व अरवल के पैक्स अध्यक्ष पहुंचे आमसभा में
गया : रेडक्रॉस भवन में बुधवार को मगध सेंट्रल सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बिस्कोमान के एमडी डॉ सुनील कुमार सिंह ने सरकार से धान खरीदी की प्रक्रिया को आसान बनाने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ-साथ पैक्सों को भी फायदा पहुंचेगा. वह बतौर मुख्य अतिथि आमसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि सहकारिता तभी बेहतर तरीके से किसानों के लिए लाभकारी होगी जब इससे जुड़े सदस्य पारदर्शिता के साथ काम करें.
अभिभाषण में गिनायी बैंक की उपलब्धियां : आमसभा में मगध सेंट्रल सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने अपने अभिभाषण में बैंक की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि बैंक के सभी नौ शाखाओं व मुख्यालय को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ दिया गया है. बैंक को आइएफएस कोड भी मिल चुका है. सहकारी बैंक को हर आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है, ताकि ग्राहकों को हर सुविधा का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही एटीएम कार्ड की सुविधा भी ग्राहकों को मिलने लगेगी. धान खरीदी के लिए किसानों को तीनों जिलों में 493 पैक्सों व 36 व्यापार मंडलों के द्वारा ऋण की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 26 हजार 357 किसानों को कुल दो अरब 28 करोड़ 78 लाख 68 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. इससे बैंक की साख राज्य स्तर पर मजबूत हुई है.
अगले साल से बिस्कोमान बेचेगा बीज : एमडी ने कहा कि बिस्कोमान किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. पूरे राज्य में किसान सबसे ज्यादा मिलावटी बीज को लेकर परेशान रहते हैं. इसलिए अगले साल से बिस्कोमान बाजार में उत्तम क्वालिटी का बीज उतारेगा. उन्होंने कहा कि मौजू समय में हम सरसों तेल, रिफाइन तेल, चावल, खाद बेच रहे हैं. यह हमारा दावा नहीं विश्वास है कि सरसों तेल की क्वालिटी दूसरे सभी कंपनियों की क्वालिटी से कहीं बेहतर है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिस्कोमान किसानों की हर जरूरी चीजों के लिए एक बेहतर मंच बने. वहीं राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन रमेश चौबे ने कहा कि सहकारी बैंकों को घाटे से उबारने के लिए कोशिश की जा रही है. लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. उन्होंने पैक्स अध्यक्षों व किसानों को पारदर्शिता के साथ काम करने की अपील की. इससे पहले वार्षिक आमसभा का उद्घाटन बिस्कोमान के एमडी डॉ सुनील कुमार सिंह, राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन रमेश चौबे, मगध सेंट्रल सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा समेत दूसरे अतिथियों ने दीप जला कर किया. साथ ही एमडी ने रेडक्राॅस परिसर में बिस्कोमान के कृषक सेवा केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर गोपालगंज, वैशाली, सासाराम समेत कई जिलों के अध्यक्ष व िवनय कुमार यादव, महेन्द्र यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें