गया: शहर में सोने-चांदी की सभी दुकानें शुक्रवार को खुली रहीं. शादियों के सीजन के कारण वहां चहल-पहल देखी गयी, लेकिन स्वर्ण व्यवसायियों में अपराधियों के आतंक का माहौल है.
बुधवार की सुबह स्वर्ण व्यवसायी सह बुलियन एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार पर हुए जानलेवा हमला व लूटपाटके विरोध और सर्राफा बाजार में फोर्स की तैनाती करने को लेकर गुरुवार को शहर का सर्राफा बाजार पूरी तरह से बंद रखा था. बंद के दौरान बुलियन एसोसिएशन व गया नगर स्वर्णकार कारीगर संघ के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी गणोश कुमार से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की थी.
इसे एसएसपी ने गंभीरता से लिया और दो जून से सर्राफा बाजार में फोर्स की तैनाती करने का आश्वासन दिया था. इस आश्वासन से व्यवसायियों को राहत मिली, लेकिन स्वर्ण व्यवसायियों को दो जून का इंतजार करना होगा. इससे स्वर्ण व्यवसायियों में भय का माहौल है. उन्हें यह भय सता रहा है कि कहीं दो जून तक अपराधियों का गिरोह फिर कोई घटना न कर दें.