गया: गया जिला पर्षद के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग तीन जून को जिला स्कूल में करायी जायेगी. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का मिलान किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनी अंबष्ठा ने बताया कि शुक्रवार को जिला पर्षद कार्यालय में हुई बैठक में जिला पर्षद के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग तीन जून को कराने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने बताया कि सामान्य रोस्टर बिंदु पूरा नहीं होने के कारण पहले सामाजिक विज्ञान, हिंदी व संस्कृत की ही काउंसेलिंग करानी जानी थी, लेकिन प्रशिक्षण सत्र 2011-12 के अभ्यर्थियों को हटाये जाने के कारण अब उर्दू, गणित व विज्ञान की भी काउंसेलिंग करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग से संबंधित सूची जिले की वेबसाइट पर शनिवार को उपलब्ध करा दी जायेगी.
जिला पर्षद की अध्यक्ष नीमा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को जिला पर्षद कार्यालय में शिक्षक नियोजन से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में तीन जून को शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कराने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि तीन जून को जिला स्कूल में सुबह 10 बजे से पांच बजे तक काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनी अंबष्ठा व शिक्षक नियोजन के सदस्य भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि सामाजिक विज्ञान, हिंदी व संस्कृत में सामान्य रोस्टर बिंदु पूरा नहीं होने के कारण इन विषयों में स्कूलों का चयन नहीं किया गया था. स्कूल चयन नहीं किये जाने व काउंसेलिंग नहीं होने के कारण शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जिला पर्षद कार्यालय में काफी हंगामा किया था.