गया: गुरारू थाना क्षेत्र के सरेवा गांव के रहनेवाले गुपेंद्र सिंह की पत्नी प्रभा देवी अपनी बेटी की सलामती की गुहार लगाने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. वहां मौजूद एएसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रभा देवी व उनकी बेटी ने आपबीती सुनाई. एएसपी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश गुरारू थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार को दिया.
पीड़िता प्रभा देवी ने एएसपी को बताया कि उनकी बेटी गया कॉलेज में बीए पार्ट-टू की छात्र है. गुरुवार को गया शहर में बीए पार्ट-टू की परीक्षा थी. लेकिन, गुरारू स्टेशन के पास बदमाशों ने उनकी बेटी को गलत नीयत से घेरने का प्रयास किया. किसी प्रकार वह अपनी इज्जत बचा कर वहां से भाग निकली. इस घटना से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी.
12 लाख रुपये की संपत्ति लूटी : पीड़िता ने एएसपी को बताया कि चार मई की रात कुछ लोगों ने उनके घर में घुस गये और उनके साथ छेड़छाड़ की. साथ ही, उनके घर में रखे 11 लाख रुपये, पचास ग्राम सोने के गहने व पांच सौ ग्राम चांदी के गहने सहित अन्य कीमती सामान लूट लिये. घर में रखे मोटरसाइकिल, टेंपो, किवाड़ व ग्रिल आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए रुपये व गहने जमा कर रखे थे.
क्या कहते हैं एएसपी : एएसपी ने बताया कि सरेआम घर में घुस कर लूटपाट करना और छात्र को गलत नीयत से घेरने का प्रयास करना, दोनों मामले गंभीर हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश गुरारू थानाध्यक्ष को दिया गया है. जांच में सभी बातें सामने आ जायेगी. साथ ही, थानाध्यक्ष को महिला व उनकी बेटी की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसपी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है.