22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के अलीगंज के युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

गया : शहर के कटारी हिल के पास शताब्दी पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव शुक्रवार को मिला. मृतक की पहचान शहर के अलीगंज मुहल्ले के रहनेवाले असगर अली के 17 वर्षीय पुत्र असरफ अली के रूप में की गयी है. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. […]

गया : शहर के कटारी हिल के पास शताब्दी पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव शुक्रवार को मिला. मृतक की पहचान शहर के अलीगंज मुहल्ले के रहनेवाले असगर अली के 17 वर्षीय पुत्र असरफ अली के रूप में की गयी है. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलने के बाद चंदौती, डेल्हा व रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि युवक के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या की गयी है. मौके पर खून से लगा पत्थर भी पड़ा मिला है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया.

इस दौरान रेल पुलिस, चंदौती व डेल्हा थाने की पुलिस शव को उठाने को लेकर उलझती रही और एक-दूसरे का इलाका होने की बात करते रहे. इस बीच चंदौती थाने की पुलिस घटना स्थल पर चली गयी. इसके बाद रेल डीएसपी सुनील कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेजा.गुरुवार को घर से लापता था युवक के परिजनों ने रेल डीएसपी को बताया कि गुरुवार की शाम चार बजे से युवक अपने घर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. साथ ही अास-पास के दोस्तों से भी संपर्क किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह परिजनों को पता पता चला कि शताब्दी पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है.

उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक की पहचान की. कटारी हिल के पास शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी. शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. एक घंटा तक युवक की पहचान नहीं हो सकी. शव को देखने पहुंचे स्थानीय निवासी परवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया. आसपास के लोगों ने एसएसपी से आग्रह किया है कि जिले में हत्या की वारदातें बढ़ गयी हैं, जिसे रोकना चाहिए.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : सहरसा के कपड़ा व्यवसायी को जान मारने की धमकी, मांगी रंगदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें