किसी भी हाल में करें अपराधियों को गिरफ्तार
Advertisement
थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध पर लगायें लगाम
किसी भी हाल में करें अपराधियों को गिरफ्तार गया : सभी थानाध्यक्ष व वरीय पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके अधीन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं न हों. यह निर्देश सोमवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर आयोजित बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में आपराधिक […]
गया : सभी थानाध्यक्ष व वरीय पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके अधीन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं न हों. यह निर्देश सोमवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर आयोजित बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधी पुलिस पकड़ से दूर नहीं रहना चाहिए. सभी कांडों का उद्भेदन जल्द-से-जल्द किया जाये. दिन-रात पुलिस गश्ती को शहर व आसपास के इलाके में बढ़ाया जाये ताकि अपराधी पुलिस के खौफ से अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सकें. उन्होंने कहा कि एटीएम चोरी,
हत्या आदि घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगाने व थानाें में लंबित केसों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. रामनवमी के मौके पर हर इलाके में विशेष चौकसी बरतने, छोटी से छोटी सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने सहित अन्य निर्देश दिये. बैठक में अवैध बालू उठाव व शराब धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश एसएसपी ने दिया. एसएसपी ने बैठक में कई थानाध्यक्षों को कांडों के उद्भेदन व केस के निष्पादन में देरी के लिए फटकार भी लगायी.
दो थानाध्यक्ष किये जायेंगे पुरस्कृत
हाल के दिनों में घटना के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए डेल्हा थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार व मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी को पुरस्कृत करने की घोषणा एसएसपी ने की. एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में कोढ़ा आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई कर इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इसके लिए दोनों थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किये जाने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि 24 जनवरी को गया-डोभी रोड में कोढ़ा आपराधिक गिरोह के सदस्य खाना बना रहे थे, उसी वक्त दोनों थानाध्यक्षों ने घेराबंदी कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि इससे पहले गिरोह के सदस्य कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. पकड़े जाने पर भी गिरोह के सदस्यों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement