गया: बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) भगवान बुद्ध की 2558 वीं जयंती धूमधाम से मनाने के लिए जोर-शोर से जुट गयी है. इस वर्ष जयंती समारोह में 10 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. बीटीएमसी की ओर से समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था कालचक्र मैदान में होगा. इस दौरान कालचक्र मैदान में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये जायेंगे. जयंती समारोह 13 व 14 मई को मनाया जायेगा.
बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने बताया कि भगवान बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कालचक्र मैदान में पंडाल लगाने का काम चल रहा है. साथ ही, कड़ी सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश भर से करीब 10 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. करीब 7500 श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था बिड़ला धर्मशाला में की जायेगी. इसके अलावा करीब 2500 चीवर धारण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीटीएमसी के कैंपस में भोजन की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि कालचक्र मैदान में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो हेल्प डेस्क बनाया जायेगा. किसी भी प्रकार की शिकायत श्रद्धालु हेल्प डेस्क पर कर सकेंगे. श्री दोरजे ने बताया कि 13 व 14 मई को गया जंकशन से महाबोधि मंदिर तक बीटीएमसी की ओर से दो रिंग बसें चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि 11 मई से श्रद्धालु आने लगेंगे.
13 मई को प्रात: सात बजे जयश्री महाबोधि विहार में पूजा, नौ बजे ‘धार्मिक सद्भावना : शांतिपूर्ण समाज की आवश्यकता’ विषय पर धर्मसभा, पूर्वाह्न् 11 बजे बुद्ध-पूजा व बुद्ध वंदना, 11.15 बजे बौद्ध संघ को दान, शाम 4.30 बजे बोधिवृद्ध के पास वंदना, शाम छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम व सात बजे जयश्री महाबोधि विहार में बुद्ध वंदना का कार्यक्रम है. 14 मई को प्रात: छह बजे बीटीएमसी द्वारा 80 फुट की बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि विहार तक शोभायात्र, सात बजे जयश्री महाबोधि विहार में पूजा, आठ बजे प्रसाद वितरण, शाम छह बजे जयश्री महाबोधि विहार के पास 10 हजार दीपों का प्रज्जवलन व सात बजे बुद्ध वंदना व धम्मचक्क सूत्र पाठ का आयोजन होगा.