गया: मां का स्थान सबसे ऊंचा है. वह जननी है. धातृ है. रखवाला भी है और पालनहार भी. मां की महत्ता को कभी भुलाया नहीं जा सकता और न ही उसके कर्ज को चुकता किया जा सकता है. मां ममतामयी होती है.
उक्त बातें गुरुवार को बोधगया स्थित होटल रायल रेसीडेंसी में इनरव्हील क्लब ऑफ गया की तरफ से आयोजित मदर्स डे पर क्लब की अध्यक्षा वंदना प्रसाद ने कहीं. इस मौके पर परिचर्चा आयोजित हुई.
क्लब के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के जीवन को सफल बनाने के लिए मां की भूमिका अहम होती है. इस दौरान सदस्यों के बीच मदर्स डे कार्ड का भी वितरण किया गया. सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी और आपस में कई गेम खेले. इस मौके पर उपाध्यक्ष उषा राज, सचिव मीनाक्षी भदानी, अंजना मित्तल व क्लब एडिटर सीमा भदानी आदि मौजूद थीं.