28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो से कुचल कर मौत पर लोगों ने किया बवाल

उपद्रवियों ने दो बाइक व बोलेरो में लगायी आग गया : डेल्हा पुल के पास रेलवे के बोलेरो ने शौच कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया. इसमें उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान गौरी यादव के रूप में की गयी है. उक्त बोलेरो रेलवे ड्राइवर को क्वार्टर से […]

उपद्रवियों ने दो बाइक व बोलेरो में लगायी आग

गया : डेल्हा पुल के पास रेलवे के बोलेरो ने शौच कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया. इसमें उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान गौरी यादव के रूप में की गयी है. उक्त बोलेरो रेलवे ड्राइवर को क्वार्टर से लाने ले जाने का काम करती है. शुक्रवार की शाम स्टेशन से डेल्हा लाइन किनारे स्थित क्वार्टर जाते समय पुल पर एक स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी. इसके बाद भागने के क्रम में पुल के नीचे शौच कर कर रहे युवक को कुचल दिया. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने पुल को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने दो बाइक व बोलेरो में अाग लगा दी. पुलिस को भी घटनास्थल पर जाने से रोकने के लिए लोगों ने रोड़ेबाजी की. दमकल को भी लोगों ने आग बुझाने के लिए पहुंचने नहीं दिया. बाद में सिटी एसपी गौरव मंगला, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व सीओ विजय कुमार सिंह ने मामले को शांत कराया.
पुलिस के खिलाफ गुस्सा : जाम कर रहे लोगों का कहना था कि शराब बंदी के बाद भी खुलेआम लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हर मोड़ पर शराब की बिक रही है. लोगों का कहना था कि बेकसूर युवकों को पकड़ कर पुलिस जेल भेज देती है. दूसरी ओर शराब धंधेबाजों को पकड़ कर छोड़ देती है. इसका ही नतीजा है कि एक युवक की जान चली गयी. गया-डोभी रोड में मटिहानी के पास गुरुवार की रात करीब आठ बजे कई वाहनों पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की. इसमें कई कारों के शीशे टूट गये व कइयों को चोटें भी आयीं.
पत्थरबाजी में घायल हुए अरुण कुमार ने बताया कि रांची से आने के क्रम में गुरुवार की रात मटिहानी के पास नशे में रहे युवक आने-जाने वालों पर पत्थरबाजी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह परिवार के लोगों के साथ होली में घर आ रहे थे. पत्थरबाजी कर रहे युवकों से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी. पुलिस से शिकायत करने पर उन्होंने भी यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि कुछ देर पहले ही युवकों को खदेड़ कर आये हैं. मटिहानी के अलावा गया-बोधगया रोड, बाइपास पुल के पास व अन्य जगहों पर भी असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों पर पत्थर फेंकने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें