Advertisement
बोधगया में माल्टा के युगल ने रचाया ब्याह
बोधगया : इटली के पास स्थित देश माल्टा के प्रेमी युगल ने बुधवार को बोधगया में हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह रचाया. बोधगया के श्रीपुर स्थित बोधि ट्री स्कूल परिसर में बुधवार को विभिन्न देशों के युवक-युवतियों की मौजूदगी में माल्टा की तिजियाना व डेविड परिणय सूत्र में बंध गये. तिजियाना माल्टा में नर्स का काम […]
बोधगया : इटली के पास स्थित देश माल्टा के प्रेमी युगल ने बुधवार को बोधगया में हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह रचाया. बोधगया के श्रीपुर स्थित बोधि ट्री स्कूल परिसर में बुधवार को विभिन्न देशों के युवक-युवतियों की मौजूदगी में माल्टा की तिजियाना व डेविड परिणय सूत्र में बंध गये. तिजियाना माल्टा में नर्स का काम करतीं हैंं व डेविड लेखक हैं. दोनों पहले भी बोधगया के साथ ही बोधि ट्री स्कूल में भी आ चुके हैं.
उक्त स्कूल से उनका पहले से जुड़ाव रहा हैॅ. यहां इन दिनों चल रहे शादी-ब्याह के आयोजनों को देखने के बाद दोनों ने तय किया कि वे भी हिंदू रस्म के साथ शादी करेंगे. स्कूल के डायरेक्टर धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों ने अपनी इच्छा जाहिर की इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू कर दी गयीं.
इस क्रम में हिंदू रीति-रिवाज के सारे रस्म पूरे किये गये. दूल्हा-दुल्हन को हल्दी व मेहंदी लगायी गयी. बरात निकली व जयमाला की रस्म के बाद वेदमंत्रों के साथ शादी की रस्म पूरी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement