नगर निगम की अपील साफ-सफाई में मदद करें ताकि बनी रहे गयाजी की गरिमा
Advertisement
हर घर को दिये जा रहे दो-दो डस्टबीन
नगर निगम की अपील साफ-सफाई में मदद करें ताकि बनी रहे गयाजी की गरिमा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए दे रहे दो-दो डस्टबीन गया : नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों को दो-दो डस्टबीन देना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के पास से ब्लू व हरे रंग के एक-एक […]
गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए दे रहे दो-दो डस्टबीन
गया : नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों को दो-दो डस्टबीन देना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के पास से ब्लू व हरे रंग के एक-एक डस्टबीन देने की शुरुअात की गयी. शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाये रखने के लिए नगर निगम की पहल पर मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव द्वारा शहर में मेडिकल मोड़ से सिकाड़िया मोड़ व गया समाहरणालय से चौक तक डस्टबीन का वितरण किया गया. मौके पर मेयर व डिप्टी मेयर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत दो लाख से अधिक डस्टबीन वितरण करने का निर्णय निगम ने लिया है. इसके तहत घरों व दुकानों को कहा गया है कि गीला व सूखा कचरा ब्लू और हरे रंग के डस्टबीन में अलग-अलग रखें. निगम कर्मचारियों को कचरा सौंपे. इसके बाद भी सड़क किनारे कचरा फेंका गया,
तो फेंकनेवाले पर जुर्माना लगाया जायेगा. डिप्टी मेयर ने लोगों से निवेदन किया कि नगर सरकार की पहल को सहयोग करें ताकि गया जी की गरिमा बहाल रहे. तीर्थयात्री यहां से स्वच्छता और सफाई का मंत्र लेकर जाएं. डिप्टी मेयर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात की जा रही है. स्वस्थ वातावरण के लिए सफाई जरूरी है. निगम के भरोसे इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है. इसकी सफलता के लिए जनसहयोग जरूरी है. इस मौके पर सिटी मैनेजर राजमणि कुमार गुप्ता, सुरेंद्र राम, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पार्षद राकेश कुमार, विधानचंद नागमणि, अशोक कुमार व पूर्व पार्षद खतीब अहमद आदि मौजूद थे.
बनाया जायेगा स्मार्ट वार्ड
गया नगर निगम को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने के कोई आसार तत्काल में नहीं दिख रहा है. देश में 100 शहरों को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने के लिए चयन किया जा चुका. बिहार से पांच निकाय क्षेत्र का चयन किया गया है. गया के लोगों को सुंदर शहर बनाने के लिए खुद व निगम के पहल का ही सहारा लेना होगा. निगम के 53 वार्डों में धीरे-धीरे सभी वार्ड को स्मार्ट बनाने की योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए सभी पार्षदों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. नगर आयुक्त जनार्दन अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले कुछ वार्डों को चिह्नित कर स्मार्ट बनाने के दिशा में काम शुरू किया जायेगा. सबसे पहले वार्ड में गली-नाली, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्षदों व आमलोग से सुझाव लेकर इस दिशा में काम शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement