शेरघाटी: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बटुकेश्वर दास ने मंगलवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इसमें लगभग सभी विद्यालयों में मिडडे मील में गड़बड़ी पायी गयी है.
साथ ही, कई शिक्षक गायब मिले. ग्राम पंचायत बेला के प्राथमिक विद्यालय देवनपुर, मध्य विद्यालय बनियां बरौन, मध्य विद्यालय बेला, प्राथमिक विद्यालय गांव खाप एवं मध्य विद्यालय मोहनपुर का निरीक्षण किया गया. गांव खाप में हाजिरी 75 बच्चों की बनी थी, परंतु मात्र 11 बच्चे उपस्थित थे. बीइओ स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
बंद मिला सिंगारिश का स्कूल
गुरुआ: बीइओ रामनरेश सिंह ने सोमवार को प्रखंड के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय सदानंद ग्राम सगाही, उर्दू मध्य विद्यालय कोलौना, मध्य विद्यालय बैदपुरा व प्राथमिक विद्यालय धोकड़ा सहित अन्य विद्यालयों में स्थिति सही पायी गयी. वहीं प्राथमिक विद्यालय सिंगारिश आठ बजे बंद पाया गया. प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जवाब सही नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
कम मिली बच्चों की उपस्थिति
टिकारी: बीइओ रवींद्र ठाकुर ने प्राथमिक विद्यालय रानीगंज व अंदर किला समेत मध्य विद्यालय दुला बिगहा का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया कि बच्चों को औसत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाये, साथ ही, फाइलों को अप-टू-डेट कर दो दिनों के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करें.