गया: निरीक्षण में मंगलवार को शहर के महावीर इंटर स्कूल से अनुपस्थित पाये गये 27 शिक्षकों के वेतन पर डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने ‘काम नहीं, तो वेतन नहीं’ के तहत रोक लगा दी है. इसके अलावा शैक्षणिक कार्य में अन्य कमियों के लिए प्राचार्य नीलम सिंह से जवाब मांगा गया है. कमोबेश ऐसी ही कमियां सोनू लाल वर्णवाल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मानपुर में भी पाया गया, जिसके लिए प्राचार्य कमल पासवान से भी जवाब मांगा गया है.
डीइओ ने बताया कि महावीर इंटर स्कूल में बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये गये सभी 27 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में अब तक न तो रूटीन बना है और न ही पाठ्य योजना तैयार की गयी है. प्रयोगशाला भी बंद मिला. कंप्यूटर लैब में लगाये गये सभी 12 कंप्यूटर शोभा की वस्तु बनी है. नवम वर्ग में अब तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. इसके अलावा रोकड़ पंजी नहीं बनाने के लिए लिपिक मदन कुमार सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.
इधर, सोनू लाल वर्णवाल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मानपुर में वर्ग कक्ष की क्षमता से अधिक नौवीं कक्षा में 800 लड़कियों का नामांकन कर लिया गया है. साथ ही रोकड़ पंजी भी स्कूल में नहीं थी. पूछने पर प्राचार्य ने घर पर होने की बातें कहीं. यहां भी प्रयोगशाला बंद मिला. डीइओ ने छात्रओं को एक घंटे तक जीव विज्ञान का पाठ पढ़ाया.