28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसीयनवा के लोगों को अब पानी के लिए नहीं खानी होंगी दर-दर की ठोकरें

सीआरपीएफ ने लुटुआ पंचायत के गांवों में लगाये हैंड पंप पंचायत के तीन अन्य स्थानों पर लगायी गयीं सोलर लाइटें इमामगंज/बांकेबाजार : नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुटुआ पंचायत के चार गांवों में सीआरपीएफ 159 एफ बटालियन की ओर से रविवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत हैंडपंप व सोलर लाइट लगाये गये. इनमें टोला कसीयनवा गांव […]

सीआरपीएफ ने लुटुआ पंचायत के गांवों में लगाये हैंड पंप
पंचायत के तीन अन्य स्थानों पर लगायी गयीं सोलर लाइटें
इमामगंज/बांकेबाजार : नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुटुआ पंचायत के चार गांवों में सीआरपीएफ 159 एफ बटालियन की ओर से रविवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत हैंडपंप व सोलर लाइट लगाये गये. इनमें टोला कसीयनवा गांव में हैंडपंप लगा कर लोगों की पानी की किल्लत दूर की गयी.
सीआरपीएफ 159 बटालियन के कंपनी ऑफिसर प्रदीप कुमार सिंह ने हैंड पंप के अलावा पंचायत भवन, बहेरा गांव व लुटुआ गांव में सोलर लैंप का उद्घाटन किया. श्री सिंह ने गांव के लोगों की समस्याओं को भी सुना. ग्रामीणों ने उनके सामने हॉस्पिटल, सड़क निर्माण कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि सोलर लाइट लग जाने के बाद गांव के लोग रात में भी बाहर जा सकेंगे. गौरतलब हो कि लुटुआ के कसीयनवा गांव में चापाकल नहीं होने के कारण वहां के लोग पास के ही आहार का पानी पीने के लिए मजबूर थे. गांव में चापाकल लग जाने से वहां के लोगों के बीच काफी खुशी आयी है.
अन्य जगहों पर सोलर लाइट लग जाने से क्षेत्र के लोगों के काफी खुशी थी. इस मौके पर लुटुआ थानाध्यक्ष नीलकमल, उप कमांडेंट मोतीलाल, लुटुआ कंपनी कमांडर सुशील कुमार, लुटुआ पंचायत के मुखिया बिशुनपत भोग्ता, सरपंच अलखदेव प्रसाद यादव, पर्यावरणविद अरविंद कुमार राय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. वहीं इमामगंज में रविवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित इलाके में बेरोजगारी भगाने हेतु युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक मुहिम चलाकर 30 युवाओं को ड्राइविंग सिखाया गया. साथ ही, सभी 30 प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र एवं लर्निंग लाइसेंस भी दिया गया.
विदित है कि सीआरपीएफ की 159 वीं वाहिनी के द्वारा छकरबंधा, लुटुआ, सलैया, सेवरा और इमामगंज थाना क्षेत्रों के सुदूरवर्ती गांव से कुल 30 युवाओं का चयन करके इमामगंज में गुरु नानक मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान रानीगंज के सहयोग से बीते 17 जनवरी से एक महीना का ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्रदान दिया जा रहा था. जहां रविवार को कमांडेंट ऑफिसर पीके सिंह ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने व उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता. मन लगाकर काम कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाये. ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र लेने के दौरान युवाओं के चेहरे पर खुशियां तथा हौसले बुलंद दिखाई दे रहे थे.
प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा चलाये गये 30 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान आवासीय सुविधा व खाना-पीना बिल्कुल मुफ्त प्रदान किया गया. इस मौके पर कमांडेंट ऑफिसर पीके सिंह, उप कमांडेंट मोतीलाल, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुरुनानक मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षक समेत स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें