21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच एजेंसियों ने गया से तीन संदिग्ध को पकड़ा, आतंकी संगठन का स्लीपर सेल कर रहे थे तैयार

गया : गया में आतंकी तौसीफ की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन और संदिग्ध को पकड़ा है. महाबोधि मंदिर के आसपास बम प्लांट किये जाने की जांच में जुटी एजेंसियाें ने शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस के साथ मिलकर मारुफगंज नाला रोड निवासी मोहम्मद साबिर मिस्त्री के बेटे अनवर हुसैन उर्फ मुन्ना मिस्त्री […]

गया : गया में आतंकी तौसीफ की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन और संदिग्ध को पकड़ा है. महाबोधि मंदिर के आसपास बम प्लांट किये जाने की जांच में जुटी एजेंसियाें ने शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस के साथ मिलकर मारुफगंज नाला रोड निवासी मोहम्मद साबिर मिस्त्री के बेटे अनवर हुसैन उर्फ मुन्ना मिस्त्री को आइएमए हॉल के सामने उसकी दुकान से गिरफ्तार किया.

उसकी निशानदेही पर मारुफगंज निवासी सर्फुद्दीन पेंटर के बेटे मोहम्मद शम्मी और मोहम्मद शाद को भी पकड़ा. गिरफ्तार मोहम्मद अनवर उर्फ मुन्ना मिस्त्री का कनेक्शन यूपी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, गया पुलिस को यूपी से यहां कुछ लोगों के कनेक्शन जम्मू-कश्मीर के किसी सक्रिय संगठन से होने की जानकारी दी गयी थी. इसमें एक की तस्वीर भी भेजी गयी थी. सूत्रों का कहना है कि अनवर गया में आतंकी संगठन का स्लीपर सेल तैयार कर रहा था.
कई इलाकों में छापेमारी
पुलिस व जांच टीम ने मोहम्मद शम्मी के घर से हथियार भी बरामद किया है. वहीं पकड़ा गया मोहम्मद शाद नेट बैंकिंग का काम करता है. जिला पुलिस व जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने इनकी निशानदेही पर शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. अनवर के संबंध आइएसआइएस से भी हाेने की बात सामने आ रही है, लेकिन अब इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि कई एजेंसियों के इनपुट के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. इसके आतंकी संगठन से संबंध के इनपुट मिले हैं, जिसकी विस्तृत जांच एजेंसी कर रही है. इसकी निशानदेही पर ही दो अन्य युवकों को भी पकड़ा गया है. इनमें एक के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
कई महीनों से अनवर की खोज में थी यूपी एटीएस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई महीनों से यूपी एटीएस मोहम्मद अनवर हुसैन उर्फ मुन्ना मिस्त्री की तलाश में थी. अनवर के फेसबुक फ्रेंड भी संदिग्ध ही बताये जाते हैं. सूत्रों का कहना है कि तीनों के पकड़े जाने के बाद टेक्निकल सेल की टीम दोबारा मारुफगंज में किसी और को तलाशने गयी थी. लेकिन, वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका. सूत्रों का कहना कि मोहम्मद अनवर हुसैन के पिता आइएमए हॉल के सामने बैटरी की दुकान चलाते हैं. इसी दुकान में रहकर अनवर भी टाइल्स कटिंग का काम करता है.
इधर, मोहम्मद शम्मी के परिजनों के अनुसार, वह बिजली मिस्त्री का काम करता है. विदेश जाने के लिए वीजा का इंतजार कर रहा है. मुहल्लावालों ने जानकारी दी कि मोहम्मद शाद इंटर की परीक्षा दे रहा है.
बताया गया िक गिरफ्तार अनवर कर रहा था आतंकी संगठन का स्लीपर सेल तैयार
अनवर की निशानदेही पर मो शम्मी व मो शाद को भी एजेंसी ने पकड़ा
मोहम्मद शम्मी के घर से हथियार भी मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें