गया: मेयर विभा देवी ने सोमवार को शहर के तीन बड़े नालों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बॉटम नाला व नादरागंज नाले में चल रहे सफाई कार्यो का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि शाम को जिस वक्त निरीक्षण के दौरान बॉटम नाले की सफाई में 45 और नादरागंज नाला की सफाई में 25 लेबर लगे थे. सफाई सही तरीके से हो रही है. उम्मीद है कि बरसात के पहले नालों की सफाई हो जायेगी. इस दौरान अभियंता रमा रमण सिंह, शैलेंद्र कुमार, सफाई इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे.