28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न रात को चैन, न दिन में सुकून

भीषण गरमी में बिजली की आंखमिचौनी जारी गया : भीषण गरमी में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. पिछले कुछ दिनों से बिजली का आना-जाना शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. दिन हो या रात, बिजली आपूर्ति का हाल बुरा है. अगर बिजली है, तो कब चली जायेगी और अगर नहीं है, […]

भीषण गरमी में बिजली की आंखमिचौनी जारी

गया : भीषण गरमी में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. पिछले कुछ दिनों से बिजली का आना-जाना शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. दिन हो या रात, बिजली आपूर्ति का हाल बुरा है. अगर बिजली है, तो कब चली जायेगी और अगर नहीं है, तो कब तक आयेगी, यह कहना मुश्किल है. भीषण गरमी में बिजली की अनियमित आपूर्ति से न रात को चैन है और न दिन में सुकून.

पंखे, कूलर व एसी नहीं चलने के कारण लोग परेशान हैं. दिन में तो लोग किसी तरह गरमी झे ल लेते हैं. लेकिन, रात में बिजली नहीं रहने पर लोगों को नींद नहीं आ रही है. बिजली गुल होते ही कई लोग घरों के बाहर हाथ में पंखा लिये बिजली आने का इंतजार करते हैं, तो कुछ लोग छतों पर सोने चले जाते हैं. बिजली नहीं रहने पर सबसे ज्यादा परेशान बच्चे होते हैं.

शहर के दंडीबाग, चौक, बाइपास, राजेंद्र आश्रम, नूतन नगर, गोदावरी, जीबी रोड, टिकारी रोड, पंचायती अखाड़ा, ब्राrाणी घाट, नादरागंज, कोयरीबाड़ी व डेल्हा में बिजली आपूर्ति सबसे ज्यादा गड़बड़ है. साथ ही, फ्लैक्चुएशन (हाइ व लो वोल्टेज) से लोग परेशान हैं. कभी-कभी वोल्टेज इतना बढ़ जाता है कि बल्ब फ्यूज हो जाते हैं, तो कभी इतना कम हो जाता है कि पंखा, कूलर व एसी चलना मुश्किल हो जाता है. लो वोल्टेज व बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण मोटर नहीं चल पाते हैं.

इससे लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. कई बार लोगों को बिना स्नान किये ऑफिस जाना पड़ता है.

..तो चले गये पहाड़ पर सोने ! : कोशडिहरा व नैली गांव के लोग शनिवार की रात बिजली की आंखमिचौनी से परेशान रहे. जानकारी के अनुसार, कुछ मजदूर परिवार के लोग रात में बिजली नहीं रहने के कारण हदहदवा पहाड़ पर सोने चले गये, तो कुछ लोगों ने पास के स्कूलों में भी शरण ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें