बोधगया में संदिग्धों पर रखी जा रही नजर
Advertisement
छह स्थानों पर करायी जा रही वीडियो रेकाॅर्डिंग
बोधगया में संदिग्धों पर रखी जा रही नजर बोधगया : बोधगया में पिछले 19 जनवरी को बमों को प्लांट किये जाने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर इन दिनों संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर छह स्थानों पर वीडियो रेकाॅर्डिंग करायी जा रही […]
बोधगया : बोधगया में पिछले 19 जनवरी को बमों को प्लांट किये जाने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर इन दिनों संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर छह स्थानों पर वीडियो रेकाॅर्डिंग करायी जा रही है. क्षेत्र से गुजरनेवाले लोगों व कुछ देर तक रुक कर संदिग्ध हरकतें करने वालों पर नजर रखी जा रही है. वैसे, गुरुवार से बोधगया के कालचक्र मैदान में शुरू होने जा रहे बौद्ध महोत्सव में जुटने वाली भीड़ व वीआइपी सहित सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा के मद्देनजर भी संदिग्ध गतिविधिवाले लोगों की पहचान की जा रही है. सुरक्षा कारणों से इसकी आगे की प्रक्रिया को सार्वजनिक नहीं की जा सकती,
पर महाबोधि मंदिर व कालचक्र मैदान क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर तीन शिफ्टों में वीडियो रेकॉर्डिंग करायी जा रही है. यह फिलहाल अगले तीन फरवरी तक जारी रहेगा. उधर, बौद्ध महोत्सव के आयोजन को लेकर कालचक्र मैदान में अभी से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है व दिन-रात कालचक्र मैदान में अंदर व बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement