गया : माघ अमावस्या यानी 31 जनवरी काे चंद्रग्रहण है. सुबाेध मिश्र ने बताया कि बुधवार काे शाम 5.35 बजे से रात 8.45 बजे तक चंद्रग्रहण काल है. इस बार का चंद्रग्रहण पुष्य नक्षत्र से शुरू हो कर श्लेषा नक्षत्र से अंत हाे रहा है. इस कारण कर्क राशि वाले जातक पर प्रभावी हाेगा. उनके लिए उस वक्त बाहर रहना या चंद्रग्रहण काे देखना अशुभ है.
श्री मिश्र ने बताया कि ग्रहण लगने से नाै घंटे पहले से यानी बुधवार की सुबह 8.35 बजे से देवी-देवताआें का स्पर्श व पूजा वर्जित रहेगी. मंत्र जाप आदि हाेगा. ग्रहण के बाद स्नान कर प्राणी काे दान-पुण्य कर अन्न-जल ग्रहण करना चाहिए. ग्रहण अवधि में अपने इस्ट देव काे याद करें. मंत्र जाप करें. भगवान का ध्यान लगाएं. रामायण आदि धर्मग्रंथ का पाठ करें. पके हुए भाेजन व कच्चा अनाज आदि के नीचे गाेबर या गाेइठा रखें.