गया: मजदूर दिवस के अवसर पर जय हिंद पब्लिक स्कूल (विज्ञान नगर) के बच्चों ने संवेदना नामक एक लघु नाटिका पेश कर लोगों का मन जीत लिया. नाटक देखनेवाले लोग वाह, वाह कर उठे.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें छह बच्चों का चयन विजेता के रूप में किया गया. सीनियर समूह में 10वीं-ए के संजीव कुमार, 9वीं-ए के विनय कुमार व 8वीं-ए के रौशन आदित्य और जूनियर समहू में 5वीं-ए के आशुतोष कुमार, 6वीं-ए के दिलखुश कुमार और 7वीं-बी के शुभम समदर्शी विजेता घोषित किये गये.
स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा के बच्चों ने भी ऊपरोक्त अवसर पर खास कार्यक्रम पेश किये. यहां पांचवीं व छठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘तू धरती की शान है, तू भारत की पहचान है, बंद तेरी इन मुट्ठियों में हौसलों का तूफान है, मजदूर तू बड़ा महान है’ गीत सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया.