गया: शहर में सोने-चांदी के कारोबार पर अक्षय तृतीया का कोई खास असर नहीं था. आभूषणों की दुकानों में ज्यादातर खरीदारी शादी-ब्याह को ही लेकर हुआ. अक्षय तृतीया को लेकर कुछ कारोबार जरूर हुआ, पर बड़े पैमाने पर नहीं. शहर के सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, शुक्रवार को अक्षय तृतीया व लगन होने के बावजूद शहर में मात्र 50-60 लाख रुपये का ही कारोबार हो सका. हालांकि बाजार में ग्राहकों की भीड़ कम नहीं थी.
बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया व लगन होने के बावजूद इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कम कारोबार हुआ. शहर में करीब 50-60 लाख के आभूषण बिके. उन्होंने बताया कि इस वर्ष की तुलना पिछले वर्ष सोने की कीमत करीब पांच हजार रुपये प्रति 10 ग्राम कम थी.
साथ ही भीषण गरमी के कारण भी बाजार में खरीदारी के लिए कम लोग पहुंचे. व्यापारियों के मुताबिक, गया में अक्षय तृतीया का खास क्रेज नहीं है. एक्का-दुक्का छोड़ सिर्फ शादी-ब्याह के लिए ही खरीदारी होती है.
शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ. दुल्हन के लिए कंगन, चेन, मंगल सूत्र, अंगूठी व पायल आदि की बिक्री अधिक हुई. बुलियन एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार वर्मा ने भी कहा कि गया में अक्षय तृतीया का क्रेज न के बराबर है. शुक्रवार को लगन को लेकर ही आभूषणों की बिक्री हुई. फर्क सिर्फ यह था कि जिन्हें शादी की खरीदारी शनिवार को करनी थी, वे अक्षय तृतीय के कारण शुक्रवार को ही खरीदारी कर लिये. उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया को सोना की खरीदारी शुभ मानी जाती है.