गया: गया जंकशन पर स्थित एरिया मैनेजर कार्यालय में शुक्रवार को सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) की बैठक हुई. इस दौरान एरिया मैनेजर आरएन मुखर्जी ने यात्री सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा की. बैठक के बाद एरिया मैनेजर ने अधिकारियों के साथ जंकशन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान श्री मुखर्जी ने गया जंकशन के बाहरी परिसर, सभी प्लेटफॉर्मो पर साफ -सफाई, पानी व बिजली को ससमय दुरुस्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म व दो नंबर पर लगे वाटर कूलरों की भी जांच की.
श्री मुखर्जी ने बुकिंग काउंटर के पास साफ-सफाई और पैसेंजर की भीड़ के अनुसार काउंटरों को खोलने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, वाणिज्य पर्यवेक्षक (समान्य) लाल बाबू, एसएम टू वीएन प्रसाद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार व मुहम्मद नूर आलम समेत बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे.