गया: मगध प्रमंडल के मौसम में तेजी से बदलाव आया है. शनिवार को तेज आंधी व बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. गुरुवार (एक मई) इस वर्ष का सबसे गरम दिन था.
न्यूनतम तापमान 24.1 व अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.5 व अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
उधर, गुरुवार की देर शाम कई जिलों में तेज आंधी आयी थी. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को तेज आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है. न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
रविवार को न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस, पांच मई को न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस, छह मई को न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस, सात मई को न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.