स्टेशन डायरेक्टर ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दुकानदारों को दिया निर्देश
Advertisement
प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
स्टेशन डायरेक्टर ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दुकानदारों को दिया निर्देश यात्रियों को भी गंदगी डस्टबीन में फेंकेने के लिए प्रेरित करने पर दिया बल गया : स्टेशन डायरेक्टर पवनीश पट्टल ने बुधवार की दोपहर गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्मों पर फूड-प्लाजा, ओवरब्रिज, पुरुष प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय व टी-स्टॉल की […]
यात्रियों को भी गंदगी डस्टबीन में फेंकेने के लिए प्रेरित करने पर दिया बल
गया : स्टेशन डायरेक्टर पवनीश पट्टल ने बुधवार की दोपहर गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्मों पर फूड-प्लाजा, ओवरब्रिज, पुरुष प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय व टी-स्टॉल की जांच की. टी-स्टॉल के दुकानदारों को निर्देश दिया कि कोई प्लेटफॉर्म पर गंदगी न फैलाएं. अगर कोई गंदगी फैलाते पाये गये, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दुकानदारों को कहा कि अपनी-अपनी दुकानों के सामने डस्टबीन रखें. यात्रियों को भी गंदगी डस्टबीन में फेंकेने के लिए कहें. स्टेशन डायरेक्टर ने ओवरब्रिज की जल्द मरम्मती करने का निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म से लेकर परिसर तक साफ-सुथरा रखें. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई की देखरेख के लिए एक टीम भी गठित की गयी है. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, फूड-प्लाजा मैनेजर खान जी सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement